भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सूरज पर प्रतिबंध अनेकों / कुमार विश्वास" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 55: पंक्ति 55:
 
हँसना झूठी बातों पर
 
हँसना झूठी बातों पर
  
कोई दीवाना कहता है(२००७) मे प्रकाशित
+
 
 +
 
 +
----
 +
कोई दीवाना कहता है(२००७) मे प्रकाशित  
 +
 
 +
http://kumarvishwas.com/
 +
 
 +
http://www.orkut.com/Community.aspx?cmm=23427391

12:45, 29 मई 2007 का अवतरण

रचनाकार: कुमार विश्वास


~*~*~*~*~*~*~*~~*~*~*~*~*~*~*~


सूरज पर प्रतिबंध अनेकों

और भरोसा रातों पर

नयन हमारे सीख रहे हैं

हँसना झूठी बातों पर


हमने जीवन की चौसर पर

दाँव लगाए आँसू वाले

कुछ लोगो ने हर पल, हर दिन

मौके देखे बदले पाले

हम शंकित सच पा अपने,

वे मुग्ध स्वँय की घातों पर

नयन हमारे सीख रहे हैं

हँसना झूठी बातों पर


हम तक आकर लौट गई हैं

मौसम की बेशर्म कृपाएँ

हमने सेहरे के संग बाँधी

अपनी सब मासूम खताएँ

हमने कभी न रखा स्वयँ को

अवसर के अनुपातों पर

नयन हमारे सीख रहे हैं

हँसना झूठी बातों पर



कोई दीवाना कहता है(२००७) मे प्रकाशित

http://kumarvishwas.com/

http://www.orkut.com/Community.aspx?cmm=23427391