भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"वह एक स्त्री / कुमार सुरेश" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Kumar suresh (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: == वह एक स्त्री == <poem> इस शहर से जहाँ मेरी नौकरी दीवाली पर या किसी और …) |
(कोई अंतर नहीं)
|
23:48, 5 नवम्बर 2010 का अवतरण
वह एक स्त्री
इस शहर से
जहाँ मेरी नौकरी
दीवाली पर या किसी और वक्त
लौटता उस शहर
जहाँ एक स्त्री
मेरे आने भर से बेशर्त खुश होती
उसकी बूढी आँखों की चमक देखते बनती
बीमारी और दर्द की तह पर
छलकने लगती उसकी ख़ुशी
चाहती इतना
कुछ पल बैठू उसके पास
और वह पूछे
इतना दुबला क्यों हुआ
ठीक से खाता पीता क्यों नहीं
बहू कैसी है उसे लाया क्यों नहीं
मेरे आज ही लौटने की बात सुन
होती उदास
करती मनुहार
एक दिन और
कल चले जाना
बैठ कर उसके पास
मन में उमग आता
छायादार पेड़
जहाँ सुस्ताता कुछ पल
बापस लौटता मेरे शहर
इस बिस्वास के साथ
की फालतू नहीं में
मेरा भी कुछ मूल्य है
कमसे कम एक स्त्री है कहीं
जो मेरा सही मूल्य पहचानती है