"हुदूद / संजय मिश्रा 'शौक'" के अवतरणों में अंतर
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna}} रचनाकार=संजय मिश्रा शौक संग्रह= }} {{KKCatkavita}} <poem> पहाड़ियों …) |
(कोई अंतर नहीं)
|
21:25, 20 नवम्बर 2010 का अवतरण
रचनाकार=संजय मिश्रा शौक संग्रह= }} साँचा:KKCatkavita
पहाड़ियों से उतर रहे आबशार को मैं
खुली फ़जा में जो देखता हूँ
तो मुझको अपने असीर होने का
गम भी होता है जाने-जानां
ये जो असीरी हुई मुसल्लत
ये ख्वाहिशों का अजाब मुझ पर
हुआ है नाजिल
वो कह रहे हैं कि ख्वाहिशों को
दिमागों-दिल से निकाल दो तुम
कोई भी ख्वाहिश
कहीं ठिकाना न पा सकेगी
तो तुम को कितना सुकून होगा
मुझे ये सुन कर समझ न आया कि क्या कहू मैं ?
दिमागों-दिल में कोई भी ख्वाहिश नहीं रही तो
मैं जी न पाऊंगा इस जमीं पर !
सलाह देना अलग है लेकिन
किसी जीवन से खेल करना भी ठीक कब है ?
ये ख्वाहिशें जिन्दगी के मेरे
सफ़र को आगे बढ़ा रही हैं,
जो बेजा ख्वाहिश है उसको
दिल से निकलना ही है ठीक लेकिन
गलत नहीं है हर एक ख्वाहिश!
मुझे पता है कि इस जहां में
नहीं है ऐसा
कोई बचा हो जो इस असीरी के जाल से ही,
ये जिन्दगी है कि बहता पानी
जो अपनी मंजिल को गामजन है
जभी तो ये आबशार मुझको
भी खिंच लेता है अपनी जानिब,
नहीं है बंधन कोई भीसको
मैं ये समझता था पर खुला ये
कि ये भी अपनी हुदूद के इक हिसार में है,
हुदूद बेजा न हो फिर हर हुदूद की
अहमियत है जानां!
सो इस जहां में जो कुछ भी है सब
अजल से अपने हुदूद में है !!!