भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सोहबत / संजय मिश्रा 'शौक'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna}} रचनाकार=संजय मिश्रा 'शौक' संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> हमें तो बचपन …)
 
 
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
 
{{KKGlobal}}
 
{{KKGlobal}}
{{KKRachna}}
+
{{KKRachna
रचनाकार=संजय मिश्रा 'शौक'
+
|रचनाकार=संजय मिश्रा 'शौक'
संग्रह=
+
|संग्रह=
 
}}
 
}}
{{KKCatKavita}}
+
{{KKCatNazm}}
 
<poem>
 
<poem>
 +
 
हमें तो बचपन से  
 
हमें तो बचपन से  
 
ये बताया गया था बेटे
 
ये बताया गया था बेटे

09:26, 21 नवम्बर 2010 के समय का अवतरण


हमें तो बचपन से
ये बताया गया था बेटे
कि अच्छी सोहबत में बैठना तुम
ये अच्छी सोहबत की तरबियत ही
तुम्हारे जीवन को हर तरह से निखार देगी
संवार देगी
शूर की आँख खुलते ही मैंने देखा
कि फूल काँटों के बीच रह कर भी
मुतमईन है
और अपनी खुशबू को हर किसी पर लुटा रहा है
अजब लगा ये हसीन मंज़र!
ये क्या गज़ब है कि फूल
सोहबत की हर कहानी को आज झूठा बना रहा है
हजार काँटों की सोहबतों का
कोई असर ही नहीं है इस पर
ये अपने होटों के हर ताबस्सुमको
ज़िन्दगी का नकीब बनकर
उदास नस्लों को खुशमिजाजी सिखा रहा है
खमोश रहकर भी जैसे हमको
खुशी के नगमें सुना रहा है
तो सोहबतों का भी फायदा क्या?
खराब सोहबत का उस पे कोई असर नहीं है!
पता चला फिर ये राज उस दिन
कि अच्छे ज़हनों पे सोहबतों का असर नहीं है
ये बहरे-आलम के ऐसे नाविक हैं जिनको कोई भंवर नहीं है
सहीह होवे हर इक रवायत ये सच नहीं है
मगर गलत है हर इक रायत
ये कौले -फैसल नहीं है प्यारे
सो तुम भी अब से असीर रहकर न बात करना
रवायतों से अलग भी दुनिया है जाग जाओ