भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"वतन, गाँव, घर याद आते बहुत थे / राजीव भरोल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजीव भरोल }} {{KKCatGhazal}} <poem> वतन, गाँव, घर याद आते बहुत थ…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
14:32, 21 नवम्बर 2010 के समय का अवतरण
वतन, गाँव, घर याद आते बहुत थे,
मगर फिर भी हम मुस्कुराते बहुत थे.
चिराग़ों के जैसी पतंगें बना कर,
हवाओं को हम भी चिढ़ाते बहुत थे.
मेरे क़त्ल का शक गया दोस्तों पर,
वही मेरे घर आते जाते बहुत थे.
सराबों को वो सामने रख के अक्सर,
मेरी तिश्नगी आज़माते बहुत थे,
था जब तक ये ईमान का बोझ सर पे,
क़दम जाने क्यों लड़खड़ाते बहुत थे,
हम अपने ही घर में सवालों के डर से,
परेशानियों को छुपाते बहुत थे.