भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बुलावा / रमानाथ अवस्थी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: <poem>'''बुलावा''' प्यार से मुझको बुलाओगे जहाँ एक क्या सौ बार आऊँगा वहा…)
 
पंक्ति 25: पंक्ति 25:
 
रौशनी में स्नान करने के लिए
 
रौशनी में स्नान करने के लिए
  
किन्तु तुम मुझको भूलोगे जहाँ
+
किन्तु तुम मुझको भूलाओगे जहाँ
 
याद अपनी मैं दिलाऊंगा वहाँ
 
याद अपनी मैं दिलाऊंगा वहाँ
  

18:52, 21 नवम्बर 2010 का अवतरण

बुलावा

प्यार से मुझको बुलाओगे जहाँ
एक क्या सौ बार आऊँगा वहाँ

पूछने की है नहीं फुर्सत मुझे
कौन हो तुम क्या तुम्हारा नाम है
किस लिए मुझको बुलाते हो कहाँ
कौन सा मुझसे तुम्हारा काम है

फूल से तुम मुस्कुराओगे जहाँ
मैं भ्रमर सा गुनगुनाऊंगा वहां

कौन मुझको क्या समझता है यहाँ
आज तक इस पर कभी सोचा नहीं
आदमी मेरे लिए सबसे बड़ा
स्वर्ग में या नरक में वह हो कहीं

आदमी को तुम झुकाओगे जहाँ
प्राण की बाजी लगाऊंगा वहां

जानता हूँ एक दिन मैं फूल सा
टूट जाऊँगा बिखरने के लिए
फिर न आऊँगा तुम्हारे रूप की
रौशनी में स्नान करने के लिए

किन्तु तुम मुझको भूलाओगे जहाँ
याद अपनी मैं दिलाऊंगा वहाँ

मैं नहीं कहता कि तुम मुझको मिलो
और मिल कर दूर फिर जाओ चले
चाहता हूँ मैं तुम्हें देखा करूँ
बादलों से दूर जा नभ के तले

सर उठाकर तुम झुकाओगे जहाँ
बूँद बन-बन टूट जाऊँगा वहां