भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"है मुझे उस आदमी के दोगले स्वर का पता / जहीर कुरैशी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जहीर कुरैशी |संग्रह=समंदर ब्याहने आया नहीं है / …) |
(कोई अंतर नहीं)
|
08:33, 26 नवम्बर 2010 के समय का अवतरण
है मुझे उस आदमी के दोग़ले स्वर का पता
हर जगह जो ढूँढता फिरता है अवसर का पता
कैसे आ जाते हैं अपने आप आँसू आँख से
हाँ मुझी भी तो नहीं है अश्रु-निर्झर का पता
प्यास औरों की बुझा देती है ख़ुद प्यासी है जो
प्यासी नदिया पूछती फिरती है सागर का पता
वो तो अभिनेता है उसके भाव पढ़ना है कठिन
उसके चेहरे से न लग पाएगा अंतर का पता
कल महोत्सव वोट गिरने का है शायद इसलिए
आज पर्वत पूछने आया है कंकर का पता
कलयुगी हूँ और कलयुग में चला भी जाऊँगा
है मुझे सतयुग न द्वापर और न त्रेता का पता