भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"कबीर / केदारनाथ अग्रवाल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=कुहकी कोयल खड़े पेड़ …) |
(कोई अंतर नहीं)
|
22:05, 7 दिसम्बर 2010 का अवतरण
कबीर ने
बखिया उधेड़ी है
राम और रहीम के
अंधे बंदों की
मारी,
जब मारी है उन्होंने
म्यान से खिंची तलवार
धड़ल्ले से
न डरे हैं डर से वह
न होहल्ले से
करते-करते कर गए हैं
वह काम
जो करते-करते कर न सके
एक भी महात्मा
या महामान्य
शिलाएँ तोड़ती
बहती है
कबीर की बानी
हृदय से उमड़कर
प्रवाहमान है
उसका दमदार पानी
रचनाकाल: १४-०३-१९७२, बाँदा