भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कीकर / कविता वाचक्नवी

33 bytes added, 21:43, 8 फ़रवरी 2014
वर्तनी व फॉर्मेट सुधार
बीनती हूँ
:: कंकरी
औ’ बीनती हूँ
:: झाड़ियाँ बस
नाम ले तूफान का
:: तुम यह समझते।  
::: थी कँटीली शाख
:::मेरे हाथ में जब,
:::और कुछ भी
:::क्या कहूँ मैं।
 
फिर
न जाने कब
चुभन औ’ घाव खाई
सुगबुगातीसुगबुगातीं
हाथ की
वे दो हथेली
"चूम लो
अच्छा लगेगा"
::: तुम चूम बैठे
घाव थे
सब अनदिखे वे
आज
आ-रोपित किया है
::: पेड़ कीकर का 
मेरे
मन-मरुस्थल में
जब तुम्हीं ने,
क्या भला-
अब चूम
चुभती लाल बूँदें
पोर की
पीड़ा हमारी?
 
----------------------------
 
 
'''बबुर'''
59
edits