भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मौज ए ग़म गुल क़तर गई होगी / ज़िया फतेहाबादी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़िया फतेहाबादी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> मौज ए ग़म …)
 
 
पंक्ति 16: पंक्ति 16:
  
 
आईनाख़ाने में बा हर सूरत,
 
आईनाख़ाने में बा हर सूरत,
आब-ओ ताब-ए नज़र गई होगी ।
+
आब-ओ ताब-ए गुहर गई होगी ।
  
 
हादसों आफ़तों मसाइब से,
 
हादसों आफ़तों मसाइब से,

15:01, 2 अप्रैल 2011 के समय का अवतरण

मौज ए ग़म गुल क़तर गई होगी ।
नद्दी चढ़ कर उतर गई होगी ।

ग़र्क होना था जिस को वो किश्ती,
साहिलों से गुज़र गई होगी ।

हम ज़मींवालों की जो पहले-पहल,
आसमाँ पर नज़र गई होगी ।

आईनाख़ाने में बा हर सूरत,
आब-ओ ताब-ए गुहर गई होगी ।

हादसों आफ़तों मसाइब से,
ज़िन्दगी क्या जो डर गई होगी ।

उस सफ़र में ख़लाओं के ता दूर,
हसरत-ए बाल-ओ पर गई होगी ।

ऐ ’ज़िया’ बात अक़ल-ओ दानिश की
दिल का नुक़सान कर गई होगी ।