भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"प्रेम में लड़की / रेखा चमोली" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेखा चमोली |संग्रह= }} <Poem> प्रेम करना किसी लड़की क…)
 
 
पंक्ति 16: पंक्ति 16:
  
 
और ख़ुशबू फैलते ही  
 
और ख़ुशबू फैलते ही  
फूलों के शौकीनों की भीड़ लगते  
+
फूलों के शौक़ीनों की भीड़ लगते  
 
देर नहीं लगती  
 
देर नहीं लगती  
  
पंक्ति 27: पंक्ति 27:
  
 
इस पूरी प्रकिया में  
 
इस पूरी प्रकिया में  
लडकी के कुशल अभिनय पर  
+
लड़की के कुशल अभिनय पर  
 
किसी का ध्यान ही नहीं जाता  
 
किसी का ध्यान ही नहीं जाता  
 
जो सारा रक्त ख़ुद में ही  
 
जो सारा रक्त ख़ुद में ही  

20:23, 6 मई 2011 के समय का अवतरण

प्रेम करना किसी लड़की के लिए
ऐसा ही है
जैसे हथेली पर गुलाब उगाना
 
हथेली बन्द कर
काँटों की मीठी चुभन
सहन की जा सकती है
पर ख़ुशबू
उसकी तो हवाओं के संग पक्की यारी है

और ख़ुशबू फैलते ही
फूलों के शौक़ीनों की भीड़ लगते
देर नहीं लगती

कई विकल्प तत्पर रहते हैं

धार्मिक-उत्सवों, मंगल-कार्यों में
स्वागत-समारोहों पर घर सजाने की रस्मो-रिवाज़ों में
सुर्ख़ फूलों की रंगत बिखरती चली जाती है
और हथेली हो जाती है लहूलुहान

इस पूरी प्रकिया में
लड़की के कुशल अभिनय पर
किसी का ध्यान ही नहीं जाता
जो सारा रक्त ख़ुद में ही
सोख लेती है
बिना कहीं टपकाए ।