भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"वन्दना / शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान }} {{KKCatNavgeet}} <poem> '''वन्दना''…)
 
 
(2 सदस्यों द्वारा किये गये बीच के 2 अवतरण नहीं दर्शाए गए)
पंक्ति 7: पंक्ति 7:
 
'''वन्दना'''
 
'''वन्दना'''
  
मा! मुझे तुम लोक मंगल साधना का दान दो,
+
माँ! मुझे तुम लोक मंगल साधना का दान दो,
 
शब्द को संबल बनाकर नील नभ सा मान दो।
 
शब्द को संबल बनाकर नील नभ सा मान दो।
  
नत करूं पूजन तुम्हारा
+
नित करूं पूजन तुम्हारा
 
प्राण में यह भावना दो,
 
प्राण में यह भावना दो,
 
तिमिर दंशित मन गगन को
 
तिमिर दंशित मन गगन को
पंक्ति 20: पंक्ति 20:
 
भाव मंडित गीत हों, नव
 
भाव मंडित गीत हों, नव
 
शिल्प का पारस परस कर,
 
शिल्प का पारस परस कर,
अर्थबल से युक्त हों हर
+
अर्थबल से युक्त हो हर
 
शब्द अपने को सरस कर,
 
शब्द अपने को सरस कर,
  

21:22, 14 जुलाई 2020 के समय का अवतरण

वन्दना

माँ! मुझे तुम लोक मंगल साधना का दान दो,
शब्द को संबल बनाकर नील नभ सा मान दो।

नित करूं पूजन तुम्हारा
प्राण में यह भावना दो,
तिमिर दंशित मन गगन को
ज्योति की संभावना दो,

भक्ति श्रद्धा के सुमन ले द्वार है मेरा नमन,
लेखनी को व्यास दे निज नेह का सम्मान दो।

भाव मंडित गीत हों, नव
शिल्प का पारस परस कर,
अर्थबल से युक्त हो हर
शब्द अपने को सरस कर,

कल्पनाओं से भरी नव मंजु मुख लय तान दे,
हो भरे जिसमें करूण स्वर वह मुझे नवगान दो।

रच सकूं वे गीत जिनमें ,
हो व्यथा सारे भुवन की ,
गोमुखी हो बह चले ,
मंदाकिनी अंतःकरण की,

वेदना संवेदना अभिव्यक्ति का संकल्प दे,
हो उजाले की किरण जिस ज्ञान में , वह ज्ञान दो।