भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जेब / प्रयाग शुक्ल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रयाग शुक्ल |संग्रह=यह एक दिन है / प्रयाग शुक्ल }} मेरी ...)
 
 
पंक्ति 4: पंक्ति 4:
 
|संग्रह=यह एक दिन है / प्रयाग शुक्ल
 
|संग्रह=यह एक दिन है / प्रयाग शुक्ल
 
}}
 
}}
 
+
<Poem>
 
+
 
मेरी भी एक जेब है ।
 
मेरी भी एक जेब है ।
 
 
पत्नी कहती है
 
पत्नी कहती है
 
 
रहती है खाली ।
 
रहती है खाली ।
 
 
खाली जेब हर सुबह मिलती है खाली ।
 
खाली जेब हर सुबह मिलती है खाली ।
 
 
कोट की जेब हो या कमीज़ की ।
 
कोट की जेब हो या कमीज़ की ।
 
  
 
पेड़ को चिंता नहीं है ठूँठ की
 
पेड़ को चिंता नहीं है ठूँठ की
 
 
चिड़ियाँ चहचहाती हैं
 
चिड़ियाँ चहचहाती हैं
 
 
मैं जब एक पगडंडी पर चला जा रहा होता हूँ
 
मैं जब एक पगडंडी पर चला जा रहा होता हूँ
 
 
घास पर-- पीली मुरझाई घास पर
 
घास पर-- पीली मुरझाई घास पर
 
 
धीरे-धीरे माथे को तपा कर धूप
 
धीरे-धीरे माथे को तपा कर धूप
 
 
दिलाती है याद हज़ार चीज़ों की ।
 
दिलाती है याद हज़ार चीज़ों की ।
 
 
मैं हाथ डालता हूँ जेब में
 
मैं हाथ डालता हूँ जेब में
 
 
खाली जेब । खाली । कोई बात नहीं
 
खाली जेब । खाली । कोई बात नहीं
 
 
मैं उसे धूप पर उलट दूँ
 
मैं उसे धूप पर उलट दूँ
 
 
या बंद रखूँ
 
या बंद रखूँ
 
 
कोई फ़र्क नहीं पड़ता ।
 
कोई फ़र्क नहीं पड़ता ।
 
  
 
खाली । जेब । खाली जेब की स्मृतियाँ ।
 
खाली । जेब । खाली जेब की स्मृतियाँ ।
 +
</poem>

11:34, 1 जनवरी 2009 के समय का अवतरण

मेरी भी एक जेब है ।
पत्नी कहती है
रहती है खाली ।
खाली जेब हर सुबह मिलती है खाली ।
कोट की जेब हो या कमीज़ की ।

पेड़ को चिंता नहीं है ठूँठ की
चिड़ियाँ चहचहाती हैं
मैं जब एक पगडंडी पर चला जा रहा होता हूँ
घास पर-- पीली मुरझाई घास पर
धीरे-धीरे माथे को तपा कर धूप
दिलाती है याद हज़ार चीज़ों की ।
मैं हाथ डालता हूँ जेब में
खाली जेब । खाली । कोई बात नहीं
मैं उसे धूप पर उलट दूँ
या बंद रखूँ
कोई फ़र्क नहीं पड़ता ।

खाली । जेब । खाली जेब की स्मृतियाँ ।