भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मेरठ-4 / स्वप्निल श्रीवास्तव" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्वप्निल श्रीवास्तव |संग्रह=ताख़ पर दियासलाई }} यहीं ...)
 
 
पंक्ति 2: पंक्ति 2:
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
 
|रचनाकार=स्वप्निल श्रीवास्तव
 
|रचनाकार=स्वप्निल श्रीवास्तव
|संग्रह=ताख़ पर दियासलाई
+
|संग्रह=ताख पर दियासलाई / स्वप्निल श्रीवास्तव
 
}}
 
}}
  

23:34, 7 फ़रवरी 2009 के समय का अवतरण


यहीं कैण्ट थाने के पास

रहती थीं भाभी

वे दंगे के बाद इस शहर में

आई थीं

अब यहाँ दंगा हो गया है

वे कहाँ जाएंगी


हर शहर में हो रहे हैं दंगे

भैय्या दंगे में बिछुड़ गए थे

वे अभी तक नहीं लौटे

भाभी को रोज़ स्वप्न आते हैं

वे रोज़ पोस्टमैन की राह

देखती हैं

अभी तक भैय्या की वापसी का

तार नहीं मिला


भाभी के बच्चे बड़े हो रहे हैं

वे पूछते हैं दंगों का इतिहास

भाभी के चेहरे पर तुरन्त

कर्फ़्यू छा जाता है


लोग कहते हैं भैय्या

ज़रूर लौटेंगे

जैसे शहर में अमन-चैन लौटेगा

ख़ुशियाँ लौटेंगी

सब्ज़ी-बाज़ार में सब्ज़ियाँ

अनाज़-मण्डी में अन्न

बच्चों के चेहरे पर मुस्कान

लौटेगी


ट्रेन से उतरते भैय्या

बच्चों की तरह चिल्लाएंगे

मेरठ मेरठ मेरठ

और घर में बैठी भाभी को

लगेगा

भैय्या वापस लौट आए हैं