भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पलना स्याम झुलावती जननी / सूरदास" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूरदास }} राग कान्हरौ पलना स्याम झुलावती जननी।<br> अति ...)
 
 
पंक्ति 12: पंक्ति 12:
  
  
माता श्यामसुन्दरको पलनेमें झुला रही हैं ।अत्यन्त प्रेमवश वे नन्दपत्नी गाती जाती हैं, वे आनन्द से प्रफुल्लित हैं, मन-ही-मन प्रसन्न हो रही हैं । बार-बारउल्लसित होकर प्रभु भुजाएँ फैलाते हैं और श्रीयशोदाजी हर्षित होकर उन्हें गोदमें उठा लेती हैं । सूरदासजी कहते हैं--श्रीयशोदाजी आनन्दित हो रही हैं । उनके पूर्वकृत पुण्यफल पूर्णतः सफल हो गये हैं ।
+
माता श्यामसुन्दर को पलने में झुला रही हैं । अत्यन्त प्रेमवश वे नन्दपत्नी गाती जाती हैं, वे आनन्द से प्रफुल्लित हैं, मन-ही-मन प्रसन्न हो रही हैं । बार-बार उल्लसित होकर प्रभु भुजाएँ फैलाते हैं और श्रीयशोदा जी हर्षित होकर उन्हें गोद में उठा लेती हैं । सूरदास जी कहते हैं--श्रीयशोदा जी आनन्दित हो रही हैं । उनके पूर्वकृत पुण्यफल पूर्णतः सफल हो गये हैं ।

19:37, 28 सितम्बर 2007 के समय का अवतरण

राग कान्हरौ

पलना स्याम झुलावती जननी।
अति अनुराग पुरस्सर गावति, प्रफुलित मगन होति नँद-घरनी ॥
उमँगि-उमँगि प्रभु भुजा पसारत, हरषि जसोमति अंकम भरनी ।
सूरदास प्रभु मुदित जसोदा, पुरन भई पुरातन करनी ॥


माता श्यामसुन्दर को पलने में झुला रही हैं । अत्यन्त प्रेमवश वे नन्दपत्नी गाती जाती हैं, वे आनन्द से प्रफुल्लित हैं, मन-ही-मन प्रसन्न हो रही हैं । बार-बार उल्लसित होकर प्रभु भुजाएँ फैलाते हैं और श्रीयशोदा जी हर्षित होकर उन्हें गोद में उठा लेती हैं । सूरदास जी कहते हैं--श्रीयशोदा जी आनन्दित हो रही हैं । उनके पूर्वकृत पुण्यफल पूर्णतः सफल हो गये हैं ।