भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"चलत लाल पैजनि के चाइ / सूरदास" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूरदास }} चलत लाल पैजनि के चाइ ।<br> पुनि-पुनि होत नयौ-नयौ ...)
 
 
पंक्ति 11: पंक्ति 11:
 
तनक लाल नवनीत लिए कर सूरज बलि-बलि जाइ ॥<br><br>
 
तनक लाल नवनीत लिए कर सूरज बलि-बलि जाइ ॥<br><br>
  
भावार्थ :-- लाल (श्यामसुन्दर) पैजनीके चावसे (नूपुर-ध्वनि से आनन्दित होकर) चलतेहैं । बार-बार उन्हें नया-नया आनन्द (उल्लास) होता है, बार-बार वे अपने चरणोंको देखते हैं । छोटा-सा मुख है, छोटा-सा कुर्ता पहिने हैं और कटिमें करधनी सजी है । (गलेमें) यन्त्रयुक्त हार तथा बघनख शोभित है । (भुजाओंमें) रत्नजटित पहुँची (अंगद) हैं, ललाटपर तिलक लगा है तथा काला डिठौना है, माता उनकी बलैयाँ ले रही हैं, लाल (श्याम) अपने हाथपर थोड़ा-सा माखन लिये हैं, (उनकी इस छटा पर) सूरदास बार-बार बलिहारी जाता है ।
+
भावार्थ :-- लाल (श्यामसुन्दर) पैजनी के चाव से (नूपुर-ध्वनि से आनन्दित होकर) चलते हैं । बार-बार उन्हें नया-नया आनन्द (उल्लास) होता है, बार-बार वे अपने चरणों को देखते हैं । छोटा-सा मुख है, छोटा-सा कुर्ता पहिने हैं और कटि में करधनी सजी है । (गले में) यन्त्रयुक्त हार तथा बघनख शोभित है । (भुजाओं में) रत्नजटित पहुँची (अंगद) हैं, ललाट पर तिलक लगा है तथा काला डिठौना है, माता उनकी बलैयाँ ले रही हैं, लाल (श्याम) अपने हाथ पर थोड़ा-सा माखन लिये हैं, (उनकी इस छटा पर) सूरदास बार-बार बलिहारी जाता है ।

21:00, 28 सितम्बर 2007 के समय का अवतरण

चलत लाल पैजनि के चाइ ।
पुनि-पुनि होत नयौ-नयौ आनँद, पुनि-पुनि निरखत पाइ ॥
छोटौ बदन छोटियै झिंगुली, कटि किंकिनी बनाइ ।
राजत जंत्र-हार, केहरि-नख पहुँची रतन-जराइ ॥
भाल तिलक पख स्याम चखौड़ा जननी लेति बलाइ ।
तनक लाल नवनीत लिए कर सूरज बलि-बलि जाइ ॥

भावार्थ :-- लाल (श्यामसुन्दर) पैजनी के चाव से (नूपुर-ध्वनि से आनन्दित होकर) चलते हैं । बार-बार उन्हें नया-नया आनन्द (उल्लास) होता है, बार-बार वे अपने चरणों को देखते हैं । छोटा-सा मुख है, छोटा-सा कुर्ता पहिने हैं और कटि में करधनी सजी है । (गले में) यन्त्रयुक्त हार तथा बघनख शोभित है । (भुजाओं में) रत्नजटित पहुँची (अंगद) हैं, ललाट पर तिलक लगा है तथा काला डिठौना है, माता उनकी बलैयाँ ले रही हैं, लाल (श्याम) अपने हाथ पर थोड़ा-सा माखन लिये हैं, (उनकी इस छटा पर) सूरदास बार-बार बलिहारी जाता है ।