भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ताँका 21-30 / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’ }} [[Catego...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
 
(एक अन्य सदस्य द्वारा किया गया बीच का एक अवतरण नहीं दर्शाया गया)
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
 
{{KKGlobal}}
 
{{KKGlobal}}
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
|रचनाकार= रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’ 
+
|रचनाकार= रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'   
 +
|संग्रह=भाव-कलश / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'   
 
}}
 
}}
 
[[Category: ताँका]]
 
[[Category: ताँका]]
पंक्ति 61: पंक्ति 62:
 
था जीवन का धन ।
 
था जीवन का धन ।
 
30
 
30
सबको गले लगा
 
 
धूप कोसते
 
धूप कोसते
 
बन्धु क्यों है चलना
 
बन्धु क्यों है चलना

09:24, 10 मई 2012 के समय का अवतरण

21
आँसू की बोली
कब कुछ कहती
बिन बोले ही
ताप से पिंघलती
मोम बन ढलती
22
किसका वश
आँसू जब छलकें
बेबस होतीं
ये व्याकुल पलकें
धारा बन ढुलकें
23
मौन रहना
है आँखों का गहना
मुसकाकर
सारे दर्द सहना
कुछ भी न कहना
24
दु;ख सहके
छुपके पिये आँसू
सच सनझो
उम्र जी लिये आँसू
जख़्म सी लिये सारे
25
द्वार तुम्हारे
कितनी बार आया
कहना जो था
कभी कह न पाया
चुप्पी सह न पाया
26
तूफ़ान लाखों
थे अरमान लाखों
चूर हो गए
कुछ कर न पाए
जिये-मर न पाए
27
पथ में मिले
बहुत से काफ़िले
साथ में हम
कुछ दूर थे चले
गुम मंज़िल हुई
तुमको पा न सके
28
मेरे दर्द में
तुम्हारे आँसू बहे
ये क्या हो गया -
ज्यों ही तुमने छुआ
दर्द गुम हो गया
29
मिली न छाया
था मन भरमाया
धूप बहुत
यह बैरागी मन
था जीवन का धन ।
30
धूप कोसते
बन्धु क्यों है चलना
सच होता है
ये उगना ढलना
सबको गले लगा
-0-