भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हमसफ़र चाहिए उम्र भर चाहिए / राहत इन्दौरी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=राहत इन्दौरी
 
|रचनाकार=राहत इन्दौरी
 
}}
 
}}
[[Category:गीत]]
+
{{KKCatGeet}}
 
<poem>
 
<poem>
 
हमसफ़र चाहिए उम्र भर चाहिए  
 
हमसफ़र चाहिए उम्र भर चाहिए  

15:01, 11 अप्रैल 2013 के समय का अवतरण

हमसफ़र चाहिए उम्र भर चाहिए
आपके प्यार की नज़र चाहिए
दिल है बेघर इसे एक घर चाहिए
बस यूँ ही देख कर मुस्कुराते रहो
ये सहारा मुझे उम्र भर चाहिए
दिल है बेघर इसे एक घर चाहिए

तुम हो मेरे सनम तू हो मेरे खुदा
तुम हो सब से अलग तुम हो सब से जुदा
सोचता हूँ तुम्हे दू मैं सौगात क्या
दिल तो देते हैं सब दिल की औकात क्या
जान हाज़िर है मेरी अगर चाहिए
दिल है बेघर इसे एक घर चाहिए
हमसफ़र चाहिए उम्र भर चाहिए

मैं अकेली रही तो बिखर जाउंगी
आसरा तुम न दोगे तो मर जाउंगी
ये न समझो के है दो कदम का सफ़र
ये सफ़र तो है लाखों जनम का सफ़र
इस सफ़र में कोई हमसफ़र चाहिए

दिल है बेघर इसे एक घर चाहिए
हमसफ़र चाहिए उम्र भर चाहिए


यह गीत राहत इन्दौरी ने फ़िल्म 'इन्तहा' (2003) के लिए लिखा था ।