भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मैं और तू / महादेवी वर्मा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महादेवी वर्मा |संग्रह=आत्मिका / महादेवी वर्मा }} तुम हो ...)
 
 
(इसी सदस्य द्वारा किये गये बीच के 2 अवतरण नहीं दर्शाए गए)
पंक्ति 2: पंक्ति 2:
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
 
|रचनाकार=महादेवी वर्मा
 
|रचनाकार=महादेवी वर्मा
|संग्रह=आत्मिका / महादेवी वर्मा
+
|संग्रह=रश्मि / महादेवी वर्मा; आत्मिका / महादेवी वर्मा
 
}}
 
}}
 +
{{KKCatKavita}}
 +
<poem>
 +
तुम हो विधु के बिम्ब और मैं
 +
मुग्धा रश्मि अजान;
 +
जिसे खींच लाते अस्थिर कर
 +
कौतूहल के बाण ! 
  
तुम हो विधु के बिम्ब और मैं<br>
+
कलियों के मधुप्यालों से जो
मुग्धा रश्मि अजान,<br>
+
करती मदिरा पान;
जिसे खींच लाते अस्थिर कर<br>
+
झाँक, जला देती नीड़ों में
कौतूहल के बाण !<br><br>
+
दीपक सी मुस्कान। 
  
कलियों के मधुप्यालों से जो<br>
+
लोल तरंगों के तालों पर
करती मदिरा पान,<br>
+
करती बेसुध लास;
झाँक, जला देती नीड़ों में<br>
+
फैलातीं तम के रहस्य पर
दीपक सी मुस्कान।<br><br>
+
आलिंगन का पाश। 
  
लोल तरंगों के तालों पर<br>
+
ओस धुले पथ में छिप तेरा
करती बेसुध लास,<br>
+
जब आता आह्वान,  
फैलातीं तम के रहस्य पर<br>
+
भूल अधूरा खेल तुम्हीं में
आलिंगन का पाश।<br><br>
+
होता अन्तर्धान ! 
  
ओस धुले पथ में छिप तेरा<br>
+
तुम अनन्त जलराशि उर्म्मि मैं
जब आता आह्वान,<br>
+
चंचल सी अवदात,  
भूल अधूरा खेल तुम्हीं में<br>
+
अनिल-निपीड़ित जा गिरती जो
होता अन्तर्धान !<br><br>
+
कूलों पर अज्ञात। 
  
तुम अनन्त जलराशि उर्म्मि मैं<br>
+
हिम-शीतल अधरों से छूकर 
चंचल सी अवदात,<br>
+
तप्त कणों की प्यास,  
अनिल-निपीड़ित जा गिरती जो<br>
+
बिखराती मंजुल मोती से
कूलों पर अज्ञात;<br><br>
+
बुद्बुद में उल्लास। 
  
हिम-शीतल अधरों से छूकर<br><br>
+
देख तुम्हें निस्तब्ध निशा में
तप्त कणों की प्यास,<br>
+
करते अनुसन्धान,  
बिखराती मंजुल मोती से<br>
+
श्रांत तुम्हीं में सो जाते जा
बुद्बुद में उल्लास,<br><br>
+
जिसके बालक प्राण। 
  
देख तुम्हें निस्तब्ध निशा में<br>
+
तम परिचित ऋतुराज मूक मैं
करते अनुसन्धान,<br>
+
मधु-श्री कोमलगात,  
श्रांत तुम्हीं में सो जाते जा<br>
+
अभिमंत्रित कर जिसे सुलाती
जिसके बालक प्राण !<br><br>
+
आ तुषार की रात। 
  
तम परिचित ऋतुराज मूक मैं<br>
+
पीत पल्लवों में सुन तेरी
मधु-श्री कोमलगात,<br>
+
पद्ध्वनि उठती जाग;
अभिमंत्रित कर जिसे सुलाती<br>
+
फूट फूट पड़ता किसलय मिस
आ तुषार की रात;<br><br>
+
चिरसंचित अनुराग। 
  
पीत पल्लवों में सुन तेरी<br>
+
मुखरित कर देता मानस-पिक
पद्ध्वनि उठती जाग,<br>
+
तेरा चितवन-प्रात;
फूट फूट पड़ता किसलय मिस<br>
+
छू मादक निःश्वास पुलक—
चिरसंचित अनुराग;<br><br>
+
उठते रोओं से पात। 
  
मुखरित कर देता मानस-पिक<br>
+
फूलों में मधु से लिखती जो
तेरा चितवन-प्रात;<br>
+
मधुघड़ियों के नाम,
छू मादक निःश्वास पुलक—<br>
+
भर देती प्रभात का अंचल
उठते रोओं से पात !<br><br>
+
सौरभ से बिन दाम। 
  
फूलों में मधु से लिखती जो<br>
+
‘मधु जाता अलि’ जब कह जाती
मधुघड़ियों के नाम,<br>
+
आ संतप्त बयार,  
भर देती प्रभात का अंचल<br>
+
मिल तुझमें उड़ जाता जिसका
सौरभ से बिन दाम;<br><br>
+
जागृति का संसार। 
  
‘मधु जाता अलि’ जब कह जाती<br>
+
स्वर लहरी मैं मधुर स्वप्न की
आ संतप्त बयार,<br>
+
तुम निद्रा के तार,  
मिल तुझमें उड़ जाता जिसका<br>
+
जिसमें होता इस जीवन का  
जागृति का संसार !<br><br>
+
उपक्रम उपसंहार। 
  
स्वर लहरी मैं मधुर स्वप्न की<br>
+
पलकों से पलकों पर उड़कर
तुम निद्रा के तार,<br>
+
तितली सी अम्लान,  
जिसमें होता इस जीवन का<br>
+
निद्रित जग पर बुन देती जो
उपक्रम उपसंहार;<br><br>
+
लय का एक वितान। 
  
पलकों से पलकों पर उड़कर<br>
+
मानस-दोलों में सोती शिशु
तितली सी अम्लान,<br>
+
इच्छाएँ अनजान,  
निद्रित जग पर बुन देती जो<br>
+
उन्हें उड़ा देती नभ में दे
लय का एक वितान;<br><br>
+
द्रुत पंखों का दान।
  
मानस-दोलों में सोती शिशु<br>
+
सुखदुख की मरकत-प्याली से
इच्छाएँ अनजान,<br>
+
मधु-अतीत कर पान,
उन्हें उड़ा देती नभ में दे<br>
+
मादकता की आभा से छा
द्रुत पंखों का दान !<br><br>
+
लेती तम के प्राण। 
  
सुखदुख की मरकत-प्याली से<br>
+
जिसकी साँसे छू हो जाता
मधु-अतीत कर पान, <br>
+
छाया जग वपुमान,  
मादकता की आभा से छा<br>
+
शून्य निशा में भटके फिरते
लेती तम के प्राण;<br><br>
+
सुधि के मधुर विहान।
  
जिसकी साँसे छू हो जाता<br>
+
इन्द्रधनुष के रंगो से भर
छाया जग वपुमान,<br>
+
धुँधले चित्र अपार,  
शून्य निशा में भटके फिरते<br>
+
देती रहती चिर रहस्यमय
सुधि के मधुर विहान;<br><br>
+
भावों को आकार। 
  
इन्द्रधनुष के रंगो से भर<br>
+
जब अपना संगीत सुलाते 
धुँधले चित्र अपार,<br>
+
थक वीणा के तार,  
देती रहती चिर रहस्यमय<br>
+
धुल जाता उसका प्रभात के
भावों को आकार !<br><br>
+
कुहरे सा संसार। 
  
जब अपना संगीत सुलाते<br>
+
फूलों पर नीरव रजनी के 
थक वीणा के तार,<br>
+
शून्य पलों के भार,  
धुल जाता उसका प्रभात के<br>
+
पानी करते रहते जिसके
कुहरे सा संसार !<br><br>
+
मोती के उपहार। 
  
फूलों पर नीरव रजनी के <br>
+
जब समीर-यानों पर उड़ते
शून्य पलों के भार,<br>
+
मेघों के लघु बाल,  
पानी करते रहते जिसके<br>
+
उनके पथ पर जो बुन देता
मोती के उपहार;<br><br>
+
मृदु आभा के जाल।
  
जब समीर-यानों पर उड़ते<br>
+
जो रहता तम के मानस से
मेघों के लघु बाल,<br>
+
ज्यों पीड़ा का दाग,  
उनके पथ पर जो बुन देता<br>
+
आलोकित करता दीपक सा़
मृदु आभा के जाल;<br><br>
+
अन्तर्हित अनुराग। 
  
जो रहता तम के मानस से<br>
+
जब प्रभात में मिट जाता
ज्यों पीड़ा का दाग,<br>
+
छाया का कारागार,  
आलोकित करता दीपक सा़<br>
+
मिल दिन में असीम हो जाता
अन्तर्हित अनुराग।<br><br>
+
जिसका लघु आकार। 
  
जब प्रभात में मिट जाता<br>
+
मैं तुमसे हूँ एक, एक हैं
छाया का कारागार,<br>
+
जैसे रश्मि प्रकाश;  
मिल दिन में असीम हो जाता<br>
+
मैं तुमसे हूँ भिन्न, भिन्न ज्यों
जिसका लघु आकार;<br><br>
+
घन से तड़ित्-विलास। 
  
मैं तुमसे हूँ एक, एक हैं<br>
+
मुझे बाँधने आते हो लघु  
जैसे रश्मि प्रकाश;<br>
+
सीमा में चुपचाप,  
मैं तुमसे हूँ भिन्न, भिन्न ज्यों<br>
+
कर पाओगे भिन्न कभी क्या  
घन से तड़ित्-विलास;<br><br>
+
ज्वाला से उत्ताप?
 
+
</poem>
मुझे बाँधने आते हो लघु<br>
+
सीमा में चुपचाप,<br>
+
कर पाओगे भिन्न कभी क्या<br>
+
ज्वाला से उत्ताप ?
+

17:08, 14 नवम्बर 2009 के समय का अवतरण

तुम हो विधु के बिम्ब और मैं
मुग्धा रश्मि अजान;
जिसे खींच लाते अस्थिर कर
कौतूहल के बाण !

कलियों के मधुप्यालों से जो
करती मदिरा पान;
झाँक, जला देती नीड़ों में
दीपक सी मुस्कान।

लोल तरंगों के तालों पर
करती बेसुध लास;
फैलातीं तम के रहस्य पर
आलिंगन का पाश।

ओस धुले पथ में छिप तेरा
जब आता आह्वान,
भूल अधूरा खेल तुम्हीं में
होता अन्तर्धान !

तुम अनन्त जलराशि उर्म्मि मैं
चंचल सी अवदात,
अनिल-निपीड़ित जा गिरती जो
कूलों पर अज्ञात।

हिम-शीतल अधरों से छूकर
तप्त कणों की प्यास,
बिखराती मंजुल मोती से
बुद्बुद में उल्लास।

देख तुम्हें निस्तब्ध निशा में
करते अनुसन्धान,
श्रांत तुम्हीं में सो जाते जा
जिसके बालक प्राण।

तम परिचित ऋतुराज मूक मैं
मधु-श्री कोमलगात,
अभिमंत्रित कर जिसे सुलाती
आ तुषार की रात।

पीत पल्लवों में सुन तेरी
पद्ध्वनि उठती जाग;
फूट फूट पड़ता किसलय मिस
चिरसंचित अनुराग।

मुखरित कर देता मानस-पिक
तेरा चितवन-प्रात;
छू मादक निःश्वास पुलक—
उठते रोओं से पात।

फूलों में मधु से लिखती जो
मधुघड़ियों के नाम,
भर देती प्रभात का अंचल
सौरभ से बिन दाम।

‘मधु जाता अलि’ जब कह जाती
आ संतप्त बयार,
मिल तुझमें उड़ जाता जिसका
जागृति का संसार।

स्वर लहरी मैं मधुर स्वप्न की
तुम निद्रा के तार,
जिसमें होता इस जीवन का
उपक्रम उपसंहार।

पलकों से पलकों पर उड़कर
तितली सी अम्लान,
निद्रित जग पर बुन देती जो
लय का एक वितान।

मानस-दोलों में सोती शिशु
इच्छाएँ अनजान,
उन्हें उड़ा देती नभ में दे
द्रुत पंखों का दान।

सुखदुख की मरकत-प्याली से
मधु-अतीत कर पान,
मादकता की आभा से छा
लेती तम के प्राण।

जिसकी साँसे छू हो जाता
छाया जग वपुमान,
शून्य निशा में भटके फिरते
सुधि के मधुर विहान।

इन्द्रधनुष के रंगो से भर
धुँधले चित्र अपार,
देती रहती चिर रहस्यमय
भावों को आकार।

जब अपना संगीत सुलाते
थक वीणा के तार,
धुल जाता उसका प्रभात के
कुहरे सा संसार।

फूलों पर नीरव रजनी के
शून्य पलों के भार,
पानी करते रहते जिसके
मोती के उपहार।

जब समीर-यानों पर उड़ते
मेघों के लघु बाल,
उनके पथ पर जो बुन देता
मृदु आभा के जाल।

जो रहता तम के मानस से
ज्यों पीड़ा का दाग,
आलोकित करता दीपक सा़
अन्तर्हित अनुराग।

जब प्रभात में मिट जाता
छाया का कारागार,
मिल दिन में असीम हो जाता
जिसका लघु आकार।

मैं तुमसे हूँ एक, एक हैं
जैसे रश्मि प्रकाश;
मैं तुमसे हूँ भिन्न, भिन्न ज्यों
घन से तड़ित्-विलास।

मुझे बाँधने आते हो लघु
सीमा में चुपचाप,
कर पाओगे भिन्न कभी क्या
ज्वाला से उत्ताप?