भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"विराट-वीणा / मैथिलीशरण गुप्त" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मैथिलीशरण गुप्त |संग्रह=झंकार / मैथिलीशरण गुप्त }} तुम...)
 
 
पंक्ति 4: पंक्ति 4:
 
|संग्रह=झंकार / मैथिलीशरण गुप्त
 
|संग्रह=झंकार / मैथिलीशरण गुप्त
 
}}
 
}}
 
+
{{KKCatKavita}}
 
तुम्हारी वीणा है अनमोल।।<br>
 
तुम्हारी वीणा है अनमोल।।<br>
 
हे विराट ! जिसके दो तूँबे<br>
 
हे विराट ! जिसके दो तूँबे<br>

01:13, 28 अक्टूबर 2009 के समय का अवतरण

तुम्हारी वीणा है अनमोल।।
हे विराट ! जिसके दो तूँबे
हैं भूगोल - खगोल।

दया-दण्ड पर न्यारे न्यारे,
चमक रहे हैं प्यारे प्यारे,
कोटि गुणों के तार तुम्हारे,
खुली प्रलय की खोल।
तुम्हारी वीणा है अनमोल।।

हँसता है कोई रोता है—
जिसका जैसा मन होता है,
सब कोई सुधबुध खोता है,
क्या विचित्र हैं बोल।
तुम्हारी वीणा है अनमोल।।

इसे बजाते हो तुम जब लों,
नाचेंगे हम सब तब लों,
चलने दो-न कहो कुछ कब लों,-
यह क्रीड़ा - कल्लोल।
तुम्हारी वीणा है अनमोल।।