भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"दहशत / गुलाब सिंह" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब सिंह |संग्रह=बाँस-वन और बाँ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
छो ("दहशत / गुलाब सिंह" सुरक्षित कर दिया (‎[edit=sysop] (बेमियादी) ‎[move=sysop] (बेमियादी)))
 
(कोई अंतर नहीं)

17:38, 7 जनवरी 2014 के समय का अवतरण

(संदर्भ : पंजाब)

अपने से दूर हुए हम
यह कैसी पूजा है, कैसी अरदास?

सोने के मंदिर में ईश्वर
चाँदी के घर में विश्वास
गेंहूँ के खेतों में बिखरे हैं
कुचले गुलमुहर अमलतास

घासों का रंग तक बदल गया
ढोर तक बहुत-बहुत उदास।

नींद गई आँखों से अपलक
आँगन में सहमी किलकारी
माँ का थन सूँघ-सूँघ बछड़ा
देख रहा भागती सवारी

दूधों की नदियों पर काँपती
किरणों की आखिरी उसाँस।

जिन-जिन पर सिरजे थे घोसले
गिन-गिन कर सूख रहे पेड़
देख रहे दुबक कर परिन्दे
रात की धुएँ से मुठभेड़

कलश में बिंधा हुआ कबूतर
नींव में गड़ा संग तराश।