भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"नहीं विसाल मयस्सर तो आरजू ही सही / फ़ैज़ अहमद फ़ैज़" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ }} नहीं निगाह में मंज़िल तो जुस्तजू ह...)
 
छो (नहीं विसाल मयस्सर तो आरजू ही सही / फ़ैज़ का नाम बदलकर नहीं विसाल मयस्सर तो आरजू ही सही / फ़ैज़ अहमद फ)
 
(कोई अंतर नहीं)

19:37, 26 अक्टूबर 2009 के समय का अवतरण

नहीं निगाह में मंज़िल तो जुस्तजू ही सही
नहीं विसाल मयस्सर तो आरजू ही सही

ना तन में खून फ़राहम ना अश्क आंखों में
नमाज़-ए-शौक तो वाजिब बे-वजू ही सही

किसी तरह तो जमे बज़्म मैकदे वालों
नहीं जो बादा-ओ-सागर तो हां-ओ-हु ही सही

ग़र इंतज़ार कठिन है तो जब तलक ए दिल
किसी के वादा-ए-फर्दा की गुफ्तगू ही सही

दयार-ए-ग़ैर में महरम अगर नहीं कोइ
तो 'फैज़' ज़िक्र-ए-वतन रु-ब-रु ही सही