भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"चींटी / मोहन राणा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
(इसी सदस्य द्वारा किया गया बीच का एक अवतरण नहीं दर्शाया गया)
पंक्ति 16: पंक्ति 16:
  
  
मैं तो बस एक चींटी हूँ<br>
+
और मैं<br>
ले जाता अपने वजन से कई गुना झूठ<br>
+
ले जाता अपने वज़न से कई गुना झूठ<br>
 
यहाँ से वहाँ<br>
 
यहाँ से वहाँ<br>
 
उसे सच समझ कर<br><br>
 
उसे सच समझ कर<br><br>
 
मुझे करना है<br>
 
मुझे कुछ जानना है<br>
 
बनानी है पहचान आइने में<br>
 
सोच सोच<br>
 
अपने को उपयोगी रखता रहा<br>
 
ताकि वे मुझे भूलें ना<br>
 
मैं बुरा बनता गया<br><br>
 
  
  
पंक्ति 37: पंक्ति 29:
 
किसी दरार को सींते हुए<br><br>
 
किसी दरार को सींते हुए<br><br>
  
27.4.03
+
27.4.2003

22:41, 10 मई 2008 के समय का अवतरण


मुझे नहीं मालूम
नहीं मालूम कि तुम जानना क्या चाहते हो !
यही बचाव
सफाई मैं देता रहा
सच के सवाल पर
और वे पूछते रहे फिर भी
उन्हें सच पर शक था
वह अजनबी था उनके संसार में


और मैं
ले जाता अपने वज़न से कई गुना झूठ
यहाँ से वहाँ
उसे सच समझ कर


डूबता हुआ सूरज छोड़ गया
सुनहरे कण पत्तों पर,
पेड़ उन्हें धरती में ले गया अपनी जड़ों में
और कुछ मैंने छुपा लिए पलकों में
बुरे मौसम की आशंका में,
किसी दरार को सींते हुए

27.4.2003