भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हस्तधुनन / साहिल परमार" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=साहिल परमार |अनुवादक=साहिल परमार...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
पंक्ति 6: पंक्ति 6:
 
}}
 
}}
 
{{KKCatKavita}}
 
{{KKCatKavita}}
 +
{{KKCatDalitRachna}}
 
<poem>
 
<poem>
 
ठिठुरती हुई
 
ठिठुरती हुई

15:37, 21 मई 2018 के समय का अवतरण

ठिठुरती हुई
इस जाड़े की ठण्डी रात में
रुक गया है पल,
जम गई है हवा,
सिकुड़ गया है दीये का प्रकाश
अगर कुछ पिघलता हो,
बहता हो,
फैलता हो
तो वह है तेरा हाथ।

पतली गूदड़ तले ठिठुरते-ठिठुरते
मैं
तुझे अपने आलीशान बंगले में
कम्बल ओढ़ कर
सोई हुई देखता हूँ।

नाईट लैम्प का उजाला
तेरे उजले चेहरे का
मेकअप कर रहा होगा।

मैगज़ीन के कुछ पन्ने
विरहाकुल होंगे
अनछुए रह गए
मेरे पुरखों की तरह।

तेरा बम्मन बाप
नींद में भी
मुरारी बापू के होठों से निकली
कोई चौपाई बड़बड़ा रहा होगा
या फिर चुपड़ा चुका होगा
तुझे जिन की वजह से
मेडिकल में प्रवेश नहीं मिला
ऐसे आरक्षियों को ग़ाली।

जो कुछ भी हो
पर
चाली पर आक्रमण करनेवाली
जाड़े की इस ठण्डी रात में
गर्माहट भरा कुछ भी हो
तो वह है
मेरी ‘नहीं आएँगे ‘ कविता से
ख़ुश होकर
तूने
मेरे हाथ से मिलाया है हाथ
जो अब भी ....।

मूल गुजराती से अनुवाद : स्वयं साहिल परमार