Changes

मोहक रूप ।
105
बजा माँदल
घाटियों मे उतरे
मेघ चंचल ।
106
चढ़ी उचक
ऊँची मुँडेर पर
साँझ की धूप ।
107
हो गई साँझ
धूप -वधू लजाई
ओट हो गई ।
हम न मानें ।
114
दो पल मिले
मधुर प्यार के जो
स्वर्ग से बड़े ।
रूप तुम्हारा ।
117
चाँद निचोड़ा
और दे दिया वह
रूप तुमको ।
118
उनसे गिला
जिनसे धोखा कभी
तुमको मिला ।
</poem>