भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"चिट्ठी / श्रीधर करुणानिधि" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीधर करुणानिधि |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
पंक्ति 37: पंक्ति 37:
 
पर लोग जाने क्यों नहीं पूछते कि
 
पर लोग जाने क्यों नहीं पूछते कि
 
नहीं आती अब चिट्ठियाँ ...
 
नहीं आती अब चिट्ठियाँ ...
अजी! क्यों नहीं आती हैं अब चिट्ठियाँ ...।
+
अजी ! क्यों नहीं आती हैं अब चिट्ठियाँ ...।
 
</poem>
 
</poem>

14:23, 17 जून 2020 के समय का अवतरण

चिट्ठी के बारे में कुछ कहना
उस पूरी दुनिया में डूबकर बीचों-बीच गुज़रने की तरह है
जिसका कोई ओर हो न छोर ...

कोई असफल प्यार हो ज्यों
और उसके ज़ख़्म का दर्द हो
जो सालता हो अन्दर ही अन्दर

माओं का धीरज हो
और पुत्रों के लिए उनकी आकाँक्षा
जो गलाता ही रहता हो हरदम ...

नई नवेलियों की डबडबाई आँखें हों
और पतियों के लिए उनका उलाहना
जो जलाता ही रहता हो हरपल ...

फिर ज्यों शब्द हों और अर्थ भी हों उनके अपने-अपने
इन सबके दर्द भी हों अपने-अपने

अन्त में
शरणार्थी की तरह
आशा-निराशा दुख-दर्द को
अपनी विश्वास भरी पोटली में लेकर
चली जाती थी चिट्ठी अपने गन्तव्य ...

अब भी जबकि हैं शब्द
और अर्थ भी हैं उनके अपने-अपने
अब भी ऐसा नहीं है कि न दर्द रहे न सपने
पर लोग जाने क्यों नहीं पूछते कि
नहीं आती अब चिट्ठियाँ ...
अजी ! क्यों नहीं आती हैं अब चिट्ठियाँ ...।