भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ग़ैरों से बारम्बार न जा कर मिला करे / शंकरलाल द्विवेदी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शंकरलाल द्विवेदी |संग्रह= }} {{KKCatGeet}} <...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
पंक्ति 6: पंक्ति 6:
 
{{KKCatGeet}}
 
{{KKCatGeet}}
 
<poem>
 
<poem>
ग़ैरों से बारम्बार न जा कर मिला करे
+
'''ग़ैरों से बारम्बार न जा कर मिला करे'''
  
 
हम से कोई अपना जीवन भर मिले नहीं-
 
हम से कोई अपना जीवन भर मिले नहीं-
 
ग़ैरों से बारम्बार न जा कर मिला करे।
 
ग़ैरों से बारम्बार न जा कर मिला करे।
 
ग़ैरों को बारम्बार पुकार न दिया करे।।
 
ग़ैरों को बारम्बार पुकार न दिया करे।।
 
 
(1)
 
(1)
 
वैसे कोई छल ले, कोई ग़म मुझे नहीं,
 
वैसे कोई छल ले, कोई ग़म मुझे नहीं,
पंक्ति 18: पंक्ति 17:
 
ग़ैरों से बारम्बार न जा कर मिला करे।
 
ग़ैरों से बारम्बार न जा कर मिला करे।
 
ग़ैरों को बारम्बार पुकार न दिया करे।।
 
ग़ैरों को बारम्बार पुकार न दिया करे।।
 
 
(2)
 
(2)
 
प्यासे अधरों पर गीत गुनगुना लेती हूँ,
 
प्यासे अधरों पर गीत गुनगुना लेती हूँ,
पंक्ति 25: पंक्ति 23:
 
लेकिन इस निश्छल मेरे मन को बीमार न किया करे।
 
लेकिन इस निश्छल मेरे मन को बीमार न किया करे।
 
ग़ैरों को बारम्बार पुकार न दिया करे।।
 
ग़ैरों को बारम्बार पुकार न दिया करे।।
 
 
(3)
 
(3)
 
हर पंथ, नयन के साथ, न संगी मिला कहीं-
 
हर पंथ, नयन के साथ, न संगी मिला कहीं-
पंक्ति 34: पंक्ति 31:
 
बदनाम बहारों के हाथों, छिपकर यह ज़हर न पिया करे।
 
बदनाम बहारों के हाथों, छिपकर यह ज़हर न पिया करे।
 
ग़ैरों को बारम्बार पुकार न दिया करे।।
 
ग़ैरों को बारम्बार पुकार न दिया करे।।
 
 
(4)
 
(4)
 
अनगिन रूपों से चिन-चिन कर, दीवार खड़ी कर दी उसने,
 
अनगिन रूपों से चिन-चिन कर, दीवार खड़ी कर दी उसने,
पंक्ति 44: पंक्ति 40:
 
ग़ैरों को बारम्बार प्रणाम न किया करे।
 
ग़ैरों को बारम्बार प्रणाम न किया करे।
 
ग़ैरों को बारम्बार पुकार न दिया करे।।
 
ग़ैरों को बारम्बार पुकार न दिया करे।।
 
 
(5)
 
(5)
 
मेरे आँसू के बोल बड़े दर्दीले हैं,
 
मेरे आँसू के बोल बड़े दर्दीले हैं,

21:58, 28 नवम्बर 2020 के समय का अवतरण

ग़ैरों से बारम्बार न जा कर मिला करे

हम से कोई अपना जीवन भर मिले नहीं-
ग़ैरों से बारम्बार न जा कर मिला करे।
ग़ैरों को बारम्बार पुकार न दिया करे।।
(1)
वैसे कोई छल ले, कोई ग़म मुझे नहीं,
अपना कह कर, न पराया बन कर छला करे।
हमको झूठा विश्वास न आ कर दिया करे,
ग़ैरों से बारम्बार न जा कर मिला करे।
ग़ैरों को बारम्बार पुकार न दिया करे।।
(2)
प्यासे अधरों पर गीत गुनगुना लेती हूँ,
नयनों की गागर, छल-छल छलका करती है।
सारी पीड़ा में डुबो, कोई तन को बीमार भले कर दे-
लेकिन इस निश्छल मेरे मन को बीमार न किया करे।
ग़ैरों को बारम्बार पुकार न दिया करे।।
(3)
हर पंथ, नयन के साथ, न संगी मिला कहीं-
मंदिर-मस्जिद-गिरजे-गलियों-गलियारों में।
जो नज़र उठी, बैठा बहार के सायों में-
रूप के हाथ से जाम चढ़ाता हुआ मिला।
हम से कोई अमृत भी चाहे पिये नहीं-
बदनाम बहारों के हाथों, छिपकर यह ज़हर न पिया करे।
ग़ैरों को बारम्बार पुकार न दिया करे।।
(4)
अनगिन रूपों से चिन-चिन कर, दीवार खड़ी कर दी उसने,
अपना था, छिपकर भी बोलो, मुझसे कैसे छिप सकता था।
कच्चे शीशे-सी दीवारों के, पीछे जो भी खेल हुए,
वे भले नहीं जीवित, बदनाम कहानी है।
इस भाँति भुला मेरी सुधियाँ, मुझको बदनाम भले कर दे-
कोई कह दे उस से जा कर, ख़ुद को बदनाम न किया करे।
ग़ैरों को बारम्बार प्रणाम न किया करे।
ग़ैरों को बारम्बार पुकार न दिया करे।।
(5)
मेरे आँसू के बोल बड़े दर्दीले हैं,
लेकिन वाणी के स्वर बेहद शर्मीले हैं।
पथरीला पंथ- प्रतीक्षा का, मनुहारों का,
फिर भी आशा के फूल बिछा कर चलती हूँ।
मुझसे चाहे जीवन भर तपन मिले; लेकिन-
यह आकुल आश-निराश न कोई किया करे।।
ग़ैरों को बारम्बार पुकार न दिया करे।।
-१४ जनवरी, १९६४