भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मेघ न आए / शील" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 39: पंक्ति 39:
 
मेघ न आए ।
 
मेघ न आए ।
  
31 अगस्त 1987
+
28 अगस्त 1987
 
</poem>
 
</poem>

02:09, 29 जनवरी 2023 के समय का अवतरण

मेघ न आए ।

सूखे खेत किसानिन सूखे,
सूखे ताल-तलैयाँ,
भुइयाँ पर की कुइयाँ सूखी,
तलफ़े ढोर-चिरैयाँ ।
आसमान में सूरज धधके,
दुर्दिन झाँक रहे ।
बीज फोड़कर निकले अंकुर
ऊपर ताक रहे ।

मेघ न आए ।

सावन बीता, भादों बीते,
प्यासे घट रीते के रीते,
मारी गई फ़सल बरखा बिन,
महँगे हुए पिरीते ।
धन के लोभी दाँत निकाले,
सपने गाँठ रहे ।
बीज फोड़कर निकले अंकुर,
ऊपर ताक रहे ।

मेघ न आए ।

आए भी तो धुपहे बादल,
धूल-भरे चितकबरे बादल,
पछुवा के हुलकाए बादल,
राजनीति पर छाए बादल,
पूर्वोत्तर के पचन झकोरे,
धरती माप रहे ।
बीज फोड़कर निकले अंकुर
ऊपर ताक रहे ।

मेघ न आए ।

28 अगस्त 1987