भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आतंकवादी / राजेन्द्र कुमार" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेन्द्र कुमार |संग्रह= }} <Poem> वे सब भी हमारी ही ...)
 
 
पंक्ति 4: पंक्ति 4:
 
|संग्रह=
 
|संग्रह=
 
}}
 
}}
 
+
{{KKCatKavita‎}}
 
<Poem>
 
<Poem>
 
वे सब भी  
 
वे सब भी  
पंक्ति 11: पंक्ति 11:
 
कुदरती तौर पर
 
कुदरती तौर पर
  
पर, रात अंधेरी थी
+
पर, रात अँधेरी थी
और, अंधेरे में पूछी गईं उनकी पहचानें
+
और, अँधेरे में पूछी गईं उनकी पहचानें
 
जो उन्हें बतानी थीं
 
जो उन्हें बतानी थीं
 
और, बताना उन्हें वही था जो उन्होंने सुना था
 
और, बताना उन्हें वही था जो उन्होंने सुना था
 
क्योंकि देखा और दिखाया तो जा नहीं सकता था कुछ भी
 
क्योंकि देखा और दिखाया तो जा नहीं सकता था कुछ भी
अंधेरे में
+
अँधेरे में
 
और, अगर कहीं कुछ दिखाया जाने को था भी
 
और, अगर कहीं कुछ दिखाया जाने को था भी
 
तो उसके लिए भी लाज़िम था कि
 
तो उसके लिए भी लाज़िम था कि
पंक्ति 23: पंक्ति 23:
 
तो, आवाज़ें ही पहचान बनीं-
 
तो, आवाज़ें ही पहचान बनीं-
 
आवाज़ें ही उनके अपने-अपने धर्म,
 
आवाज़ें ही उनके अपने-अपने धर्म,
अंधेरे में और काली आकारों वाली आवाज़ें
+
अँधेरे में और काली आकारों वाली आवाज़ें
 
हवा भी उनके लिए आवाज़ थी, कोई छुअन नहीं
 
हवा भी उनके लिए आवाज़ थी, कोई छुअन नहीं
कि रोओं में सिहरन व्यापे।
+
कि रोओं में सिहरन व्यापे ।
 
वो सिर्फ़ कान में सरसराती रही
 
वो सिर्फ़ कान में सरसराती रही
 
और उन्हें लगा कि उन्हें ही तय करना है-
 
और उन्हें लगा कि उन्हें ही तय करना है-
पंक्ति 35: पंक्ति 35:
 
किसी न किसी की ज़रूरत थी
 
किसी न किसी की ज़रूरत थी
 
और यों, धर्म तो ख़ैर उनके काम क्या आता,
 
और यों, धर्म तो ख़ैर उनके काम क्या आता,
वे धर्म के काम आ गए।
+
वे धर्म के काम आ गए ।
  
 
धर्म जो भी मिला उन्हें एक क़िताब की तरह मिला-
 
धर्म जो भी मिला उन्हें एक क़िताब की तरह मिला-
पंक्ति 52: पंक्ति 52:
 
और वह जंग- जिसमें सबकी हार ही हार है
 
और वह जंग- जिसमें सबकी हार ही हार है
 
जीत किसी की भी नहीं,
 
जीत किसी की भी नहीं,
उसे वे जेहाद कहते।
+
उसे वे जेहाद कहते ।
 
</poem>
 
</poem>

22:37, 10 जून 2011 के समय का अवतरण

वे सब भी
हमारी ही तरह थे,
अलग से कुछ भी नहीं
कुदरती तौर पर

पर, रात अँधेरी थी
और, अँधेरे में पूछी गईं उनकी पहचानें
जो उन्हें बतानी थीं
और, बताना उन्हें वही था जो उन्होंने सुना था
क्योंकि देखा और दिखाया तो जा नहीं सकता था कुछ भी
अँधेरे में
और, अगर कहीं कुछ दिखाया जाने को था भी
तो उसके लिए भी लाज़िम था कि
बत्तियाँ गुल कर दी जाएँ

तो, आवाज़ें ही पहचान बनीं-
आवाज़ें ही उनके अपने-अपने धर्म,
अँधेरे में और काली आकारों वाली आवाज़ें
हवा भी उनके लिए आवाज़ थी, कोई छुअन नहीं
कि रोओं में सिहरन व्यापे ।
वो सिर्फ़ कान में सरसराती रही
और उन्हें लगा कि उन्हें ही तय करना है-
दुनिया में क्या पाक है, क्या नापाक

गोकि उन्हें पता था, किसी धर्म वग़ैरह की
कोई ज़रूरत नहीं है उन्हें अपने लिए
पर धर्म थे, कि हरेक को उनमें से
किसी न किसी की ज़रूरत थी
और यों, धर्म तो ख़ैर उनके काम क्या आता,
वे धर्म के काम आ गए ।

धर्म जो भी मिला उन्हें एक क़िताब की तरह मिला-
क़िताब एक कमरे की तरह,
जिसमें टहलते रहे वे आस्था और ऊब के बीच
कमरा-- खिड़कियाँ जिसमें थीं ही नहीं
कि कोई रोशनी आ सके या हवा
कहीं बाहर से
बस, एक दरवाज़ा था,
वह भी जो कुछ हथियारख़ानों की तरफ़ खुलता था
कुछ ख़ज़ानों की तरफ़

और इस तरह
जो भी कुछ उनके हाथ आता- चाहे मौत भी
उसे वे सबाब कहते
और वह जंग- जिसमें सबकी हार ही हार है
जीत किसी की भी नहीं,
उसे वे जेहाद कहते ।