भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ड्रैकुला शहर में / अवतार एनगिल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अवतार एनगिल |संग्रह=मनखान आएगा /अवतार एनगिल }} <poem>...)
 
 
पंक्ति 4: पंक्ति 4:
 
|संग्रह=मनखान आएगा /अवतार एनगिल
 
|संग्रह=मनखान आएगा /अवतार एनगिल
 
}}
 
}}
<poem>बटवारे की वह  
+
{{KKCatKavita}}
 +
<poem>
 +
बटवारे की वह  
 
गंधाती लाश
 
गंधाती लाश
 
जिसे हमने
 
जिसे हमने

02:13, 9 नवम्बर 2009 के समय का अवतरण

बटवारे की वह
गंधाती लाश
जिसे हमने
वर्षों पहले
दफ़्न कर दिया था
कल रात
कब्र से निकलकर
श्मशान में टहलने लगी
सोते रह गये
भैरव बाबा
जोगी सिद्ध

और श्मशान से निकलकर
वह लाश
शहर में चलने लगी

यह कैसा मौसम आया
कि तूने और मैंने
उसी बदबूदार लाश को
गले लगाया है

सच तो यह है
कि हम दोनों
अपनी-अपनी मूर्खताओं के
पूरे-पूरे जिम्मेवार हैं
और
एकता की दोहाई देते हुए भी
एकता के गुनाहगार हैं

सुनो दोस्त
वक्त नहीं यह दोषारोपण का
इल्ज़ामों की फेहरिस्त काफी लम्बी है

यद रखो
नहीं बुझती आग से आग
नहीं भरता ज़ख्म से ज़ख्म

और भूलो मत
कि मृत्यु औ दुःख का
कोई दल नहीं होता
कोई पक्ष नहीं होता

आओ मित्र
कोशिश करें
इन ज़ख़्मों को भरें
मिलकर जियें
मिलकर मरें
देखते नहीं
वही शव
जिसे हमने वर्षों पहले
दफ़्न कर दिया था
कब्र से निकलकर
मेरे शहर के
गलियों बाज़ारों में
टहलने लगा है।