भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आपका मित्र / अवतार एनगिल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 11: पंक्ति 11:
 
हाथ सुखाने के लिए
 
हाथ सुखाने के लिए
 
इस्तेमाल करना चाहते हैं
 
इस्तेमाल करना चाहते हैं
 
  
 
मित्र होता  है____मित्र !
 
मित्र होता  है____मित्र !
पंक्ति 20: पंक्ति 19:
 
जब तुन्द सर्द हवाओं में
 
जब तुन्द सर्द हवाओं में
 
आपके दात बज रहे होते है।
 
आपके दात बज रहे होते है।
 
  
 
आपका मित्र  
 
आपका मित्र  
पंक्ति 39: पंक्ति 37:
 
कोई उसे कर दे
 
कोई उसे कर दे
 
ताले में बंद
 
ताले में बंद
 
  
 
नहीं कोई होशियारी-दोस्ती  
 
नहीं कोई होशियारी-दोस्ती  

13:40, 6 नवम्बर 2009 के समय का अवतरण

आपका मित्र
मात्र कोई तौलिया नहीं
जिसे आप
हाथ सुखाने के लिए
इस्तेमाल करना चाहते हैं

मित्र होता है____मित्र !
जो पश्मीना अहसास
जो आपको अपनी स्नेही बाहों में
लपेट लेता है
ठीक उस समय
जब तुन्द सर्द हवाओं में
आपके दात बज रहे होते है।

आपका मित्र
होता नही कोई पालतू
भागा चला आता है जो
आपकी अनमनी
टुकड़ा भर दुकान पर

इस पर भी वह
होता है ज़रूर
एक करीबी अहसास
खिंचा चला आता है जो
आपकी
एक ही पुकार पर

नहीं कोई शर्तनामा दोस्ती
जिस पर हस्ताक्षर करके
कोई उसे कर दे
ताले में बंद

नहीं कोई होशियारी-दोस्ती
नहीं कोई छल
ओट में जिसकी
शत्रु से लड़कर
जीतते हैं युद्ध

है मगर दोस्ती
सादगी वह
जिसमें साथ-साथ चलते
बिना किसी प्रतियोगिता के
जाते हैं आप
खुद को भी हार