भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"उदास सी इक शाम / हरकीरत हकीर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
छो (उदास सी इक शाम/ हरकीरत हकीर का नाम बदलकर उदास सी इक शाम / हरकीरत हकीर कर दिया गया है)
 
पंक्ति 20: पंक्ति 20:
 
रंगीन धागों में इक किरण
 
रंगीन धागों में इक किरण
 
कफ़न सिल लाई है
 
कफ़न सिल लाई है
 
  
 
उम्‍मीदों के पत्‍ते
 
उम्‍मीदों के पत्‍ते

23:59, 30 दिसम्बर 2009 के समय का अवतरण

उदास सी इक शाम
खिड़की पे उतर आई है
मौत इक कदम चल कर
कुछ और करीब आई है

चलो अच्‍छा है
अब न सहना होगा
लंबी रातों का दर्द
न अब देह बेवहज
दर्द के बीज बोयेगी

लो मैंने खोल दी है
आसमां की चादर
रंगीन धागों में इक किरण
कफ़न सिल लाई है

उम्‍मीदों के पत्‍ते
गम की बावली में डुबोकर
जिन्‍दगी
वेश्‍या सी मुस्‍कुराई है।