भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"दोस्ती / गुड़िया हमसे रूठी रहोगी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
छो (गुडिया हमसे रूठी रहोगी / दोस्ती का नाम बदलकर दोस्ती / गुड़िया हमसे रूठी रहोगी कर दिया गया है)
 
(कोई अंतर नहीं)

04:58, 20 मार्च 2010 के समय का अवतरण

रचनाकार: मजरूह सुल्तानपुरी                 

गुड़िया, हमसे रूठी रहोगी
कब तक, न हँसोगी
देखो जी, किरन सी लहराई
आई रे आई रे हँसी आई
गुड़िया ...

झुकी-झुकी पलकों में आ के
देखो गुपचुप आँखों से झाँके
तुम्हारी हँसी
फिर भी, अँखियाँ बन्द करोगी
गुड़िया ...

अभी-अभी आँखों से छलके
कुछ-कुछ होंठों पे झलके
तुम्हारी हँसी
फिर भी, मुख पे हाथ धरोगी
गुड़िया ...