भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
जीत के ख्वाब से बहलाते रहे हैं दिल को
हाँ हकीकत में हमें हार से डर लगता है
 
हाय महंगाई बता कैसे चलाये घर को
अब ग्राहक को ही बाज़ार से डर लगता हैं
 
वोह ज़माने को बता दे ना कहीं सच मेरा
ए कहानी तेरे किरदार से डर लगता है
 
इस ज़माने में भला किसपे भरोसा कर लें
अब तो अपनों के भी व्यहार से डर लगता है
 
आईने तेरी नज़र में वो मुहब्बत ना रही
ए सिया अब हमें सिंगार से डर लगता हैं
</poem>