भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
आँख मुँदे जब अन्तिम पल में,मैं तेरा ही दीदार करूँ।
2
धूप हैतुम चलोगे, ठण्डी हवाएँ साथ हैं । होंगे शूल भी लाख दुश्मनकिन्तु मिलेंगे, सब दिशाएँ साथ हैं ।रास्तों में फूल भी।पथ में बाधाएँ माना कभी थका देंगे मरुथल बाट केसामने ही हैं खड़ींहमेशा शुभकामनाएँ साथ हैं।नदी के कूल भी।।
3
प्राण जब तक, हम तुम्हारे साथ होंगे ।