भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
{{KKCatGhazal}}
<poem>
एक शबे-ग़म वो भी जिसमें जी भर आये तो अश्क़ बहायेंबहाएँएक शबे-ग़म ये भी है जिसमें ऐ दिल रो-रो के सो जायें।जाएँ।
जाने वाला घर जायेगा काश, ये पहले सोचा होता
हम तो मुन्तज़िर इसके थे, बस कब मिलने की घड़ियाँ आयें।आएँ।
अलग-अलग बहती रहती है हर इंसा की जीवनधारा
देख मिले कब आज के बिछड़े, ले लूँ बढ़के तेरी बलायें।बलाएँ।
सुनते हैं कुछ रो लेने से, जी हल्का हो जाता है
शायद थोड़ी देर बरस कर बरसकर छट जायँ जाएँ कुछ ग़म की घटायें।घटाएँ।
अपने दिल से ग़ाफ़िल रहना अहले-इश्क़ का काम नहीं
हुस्न भी है जिसकी परछाईं, आज वो मन की जोत जगायें।जगाएँ।
सबको अपने-अपने दुख हैं सबको अपनी-अपनी पड़ी है
ऐ दिले-ग़मग़ीं तेरी कहानी कौन सुनेगा किसको सुनायें।सुनाएँ।
जिस्मे - नाज़नीं में सर-ता-पा नर्म लवें लहराई हुई-सीतेरे आते ही बज़्मे-नाज़ में जैसे कई शमए जल जायें।जाएँ।
हाँ-हाँ तुझको देख रहा हूँ क्या जलवा है क्या परदा है
दिल दे नज़्ज़ारे की गवाही और ये आँखें क़स्में खायें।खाएँ।
लफ़्जों में चेहरे नज़र आयेंगे चश्मे-बीना की है शर्त
कई ज़ावियों से ख़िलक़त१ ख़िलक़त<ref>सृष्टि</ref> को शेर मेरे आईना दिखायें।दिखाएँ।
मुझको गुनाहो-सवाब से मतलब? लेकिन इश्क़ में अक्सर आये
हुस्न इक बे-बेंधा हुआ मोती या इक बे-सूँघा हुआ फूल
होश फ़रिस्तों के भी उड़ा दें तेरी ये दोशीज़ा२ अदायें।दोशीज़ा<ref>कुँवारी</ref> अदाएँ।
बातें उसकी याद आती हैं लेकिन हम पर ये नहीं खुलता
किन बातों पर अश्क़ बहायें किन बातों से जी बहलायें।बहलाएँ।
साक़ी अपना ग़मख़ना भी, मयख़ाना बन जाता है
मस्ते-मये-ग़म होकर जब हम, आँखों से सागर छलकायें।छलकाएँ।
अहले-मसाफ़त३ मसाफ़त<ref>यात्रा-साथी</ref> एक रात का ये भी साथ ग़नीमत हैकूच करो तो सदा दे देना, हम न कहीं सोते रह जायें।जाएँ।
होश में कैसे रह सकता हूँ आख़िर शायरे-फ़ितरत४ फ़ितरत<ref>प्रकृति-कवि</ref> हूँसुब्‍ह के सतरंगे झुर्मुट से जब वो उँगलियाँ मुझे बुलायें।बुलाएँ।
एक ग़ज़ाले-रमख़ुर्दा का मुँह फेरे ऐसे में गुज़रना
जब महकी हुई ठंडी हवाएँ दिन डूबे आँखें झपकायें।झपकाएँ।
देंगे सुबूते-आलीज़र्फ़ी हम मयकश सरे-मयख़ाना
साक़ी-ए-चश्में-सियह की बातें, ज़गर भी हो तो हम पी जायें।जाएँ।
मौजूँ करके सस्ते जज़्बे, मण्डी-मण्डी बेंच रहे हैं
हम भी ख़रीदें जो ये सुख़नवर इक दिन ऐसी ग़ज़ल कहलायें।कहलाएँ। राह चली है जोगन होकर, बाल सँवारे, लट छिटकाएँछिपे 'फ़िराक़' गगन पर तारे, दीप बुझे हम भी सो जाएँ।
राह चली है जोगन होकर, बाल सँवारे, लट छिटकाये
छिपे ’फ़िराक़’ गगन पर तारे, दीप बुझे हम भी सो जायें।
शब्दार्थ
१- सृष्टि, २- कुँवारी, ३- यात्रा-साथी, ४- प्रकृति-कवि।
</poem>
{{KKMeaning}}
Delete, KKSahayogi, Mover, Protect, Reupload, Uploader
3,286
edits