भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
जब भी विकल हुआ मैं स्वामी!
तूने ही बाँहें हैं थामी
निज दुर्बलता , अन्तर्यामी! तुझको क्या बतलाऊँ !
 
दुःख दुख जितना भी हो, सब सह लूँ
बढ़ा-घटाकर जग से कह लूँ
दुःख दुख में भी सुख से ही रह लूँ
बस इतना वर पाऊँ
 
2,913
edits