भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तूर / मख़दूम मोहिउद्दीन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
पंक्ति 6: पंक्ति 6:
 
{{KKCatGhazal‎}}‎
 
{{KKCatGhazal‎}}‎
 
<poem>
 
<poem>
यहीं की थी मुहब्बत के सबक की इब्तेदा मैंने
+
'''तूर'''<ref>एक पहाड़ का नाम जिस पर मूसा पैगम्बर ख़ुदा की ज्योति देखने गए थे</ref>
यहीं की जुर्रते इज़हार-ए हर्फ-ए मुद्दआ मैंने ।
+
 
यहीं देखे थे इश्वे नाज़ो-अंदाज़े हया मैंने
+
यहीं की थी मुहब्बत के सबक की इब्तेदा<ref>शुरूआत</ref> मैंने
 +
यहीं की जुर्रते इज़हार<ref>प्रकट करने का साहस</ref>-ए हर्फ-ए मुद्दआ<ref>मनोरथ का अक्षर</ref> मैंने ।
 +
यहीं देखे थे इश्वे नाज़ो-अंदाज़े हया<ref>प्रेमिका के हाव-भाव और लजाने का अंदाज़</ref> मैंने
 
यहीं पहले सुनी थी दिल धड़कने की सदा मैंने ।
 
यहीं पहले सुनी थी दिल धड़कने की सदा मैंने ।
 
यहीं खेतों में पानी के किनारे याद है अब भी ।
 
यहीं खेतों में पानी के किनारे याद है अब भी ।
  
दिलों में इज़्दहामे आरजू लब बंद रहते थे
+
दिलों में इज़्दहामे आरज़ू<ref>कामनाओं का समूह</ref> लब बंद रहते थे
नज़र से गुफ़्तगू होती थी दम उलफ़त का भरते थे ।
+
नज़र से गुफ़्तगू होती थी दम उलफ़त<ref>मौहब्बत, प्रेम</ref> का भरते थे ।
 
न माथे पर शिकन होती, न जब तेवर बदलते थे
 
न माथे पर शिकन होती, न जब तेवर बदलते थे
 
ख़ुदा भी मुस्कुरा देता था जब हम प्यार करते थे ।
 
ख़ुदा भी मुस्कुरा देता था जब हम प्यार करते थे ।
पंक्ति 19: पंक्ति 21:
  
 
वो क्या आता के गोया दौर में जामे शराब आता
 
वो क्या आता के गोया दौर में जामे शराब आता
वो क्या आता रंगीली रागनी रंगी रबाब आता ।
+
वो क्या आता रंगीली रागनी रंगी रबाब<ref>सरोद जैसा संगीत्वादन का एक साज़</ref> आता ।
मुझे रंगीनियों में रंगने वो रंगी सहाब आता
+
मुझे रंगीनियों में रंगने वो रंगी सहाब<ref>प्रेमी</ref> आता
 
लबों की मय पिलाने झूमता मस्ते शबाब आता ।
 
लबों की मय पिलाने झूमता मस्ते शबाब आता ।
 
यहीं खेतों में पानी के किनारे याद है अब भी ।
 
यहीं खेतों में पानी के किनारे याद है अब भी ।
  
हवा के बोझ से जब हर क़दम पर लग़ज़िशें होती
+
हवा के बोझ से जब हर क़दम पर लग़ज़िशें<ref>फिसलन, त्रुटियाँ</ref> होती
फ़ज़ा में मुंतशर रंगीं बदन की लरज़िशें होती ।
+
फ़ज़ा में मुंतशर<ref>फैलना</ref> रंगीं बदन की लरज़िशें<ref>कंपन</ref> होती ।
रबाबे दिल के तारों में मुसलसिल जुम्बिशें होती
+
रबाबे दिल के तारों में मुसलसिल जुम्बिशें<ref>हरकत</ref> होती
ख़िफ़ाए राज़ की पुरलुत्फ़ बाहम कोशिशें होती ।
+
ख़िफ़ाए राज़<ref>रहस्य को छिपाना</ref> की पुरलुत्फ़ बाहम कोशिशें<ref>आपस में आनन्द भरी कोशिशें</ref> होती ।
 
यहीं खेतों में पानी के किनारे याद है अब भी ।
 
यहीं खेतों में पानी के किनारे याद है अब भी ।
  
बहे जाते थे बैठे इश्क़ के ज़र्री सफीने में
+
बहे जाते थे बैठे इश्क़ के ज़र्री सफीने<ref>सोने की नाव</ref> में
 
तमन्नाओं का तूफ़ाँ करवटें लेता था सीने में ।
 
तमन्नाओं का तूफ़ाँ करवटें लेता था सीने में ।
 
जो छू लेता था मैं उसको वो नहा जाता पसीने में
 
जो छू लेता था मैं उसको वो नहा जाता पसीने में
मय-ए-दो आतिशा के से मज़े आते थे जीने में ।
+
मय-ए-दो आतिशा<ref>दो प्रकार की अग्नि रूपी मदिराएँ</ref> के से मज़े आते थे जीने में ।
 
यहीं खेतों में पानी के किनारे याद है अब भी ।
 
यहीं खेतों में पानी के किनारे याद है अब भी ।
  
बला-ए-फ़िक्रे फर्दा हमसे कोसों दूर होती थी
+
बला-ए-फ़िक्रे फर्दा<ref>आने वाले कल की चिंता</ref> हमसे कोसों दूर होती थी
सुरूर-ए-सरमदी से ज़िंदगी मामूर होती ती ।
+
सुरूर-ए-सरमदी<ref>कभी समाप्त न होने वाला नशा</ref> से ज़िंदगी मामूर<ref>परिपूर्ण</ref> होती ती ।
हमारी ख़िल्वते मासूम रश्के तूर होती थी
+
हमारी ख़िल्वते मासूम<ref>निष्पाप एकांत</ref> रश्के तूर<ref>पर्वत को ले जाने वाला</ref> होती थी
मलिक झूला झुलाते थे ग़ज़ल खाँ हूर होती थी ।
+
मलिक<ref>देवता, फ़रिश्ते</ref> झूला झुलाते थे ग़ज़ल खाँ हूर होती थी ।
 
यहीं खेतों में पानी के किनारे याद है अब भी ।
 
यहीं खेतों में पानी के किनारे याद है अब भी ।
  
न अब वो खेत बाक़ी हैं न वो आबे रवाँ बाक़ी
+
न अब वो खेत बाक़ी हैं न वो आबे रवाँ<ref>नदी</ref> बाक़ी
मगर उस ऐश-ए-रफ़्ता का है इक धुँधला निशाँ बाक़ी ।
+
मगर उस ऐश-ए-रफ़्ता<ref>बीती हुई विलासिता</ref> का है इक धुँधला निशाँ बाक़ी ।
 
</poem>
 
</poem>
  
 
{{KKMeaning}}
 
{{KKMeaning}}
<ref></ref>
 

18:44, 8 फ़रवरी 2011 का अवतरण

तूर<ref>एक पहाड़ का नाम जिस पर मूसा पैगम्बर ख़ुदा की ज्योति देखने गए थे</ref>

यहीं की थी मुहब्बत के सबक की इब्तेदा<ref>शुरूआत</ref> मैंने
यहीं की जुर्रते इज़हार<ref>प्रकट करने का साहस</ref>-ए हर्फ-ए मुद्दआ<ref>मनोरथ का अक्षर</ref> मैंने ।
यहीं देखे थे इश्वे नाज़ो-अंदाज़े हया<ref>प्रेमिका के हाव-भाव और लजाने का अंदाज़</ref> मैंने
यहीं पहले सुनी थी दिल धड़कने की सदा मैंने ।
यहीं खेतों में पानी के किनारे याद है अब भी ।

दिलों में इज़्दहामे आरज़ू<ref>कामनाओं का समूह</ref> लब बंद रहते थे
नज़र से गुफ़्तगू होती थी दम उलफ़त<ref>मौहब्बत, प्रेम</ref> का भरते थे ।
न माथे पर शिकन होती, न जब तेवर बदलते थे
ख़ुदा भी मुस्कुरा देता था जब हम प्यार करते थे ।
यहीं खेतों में पानी के किनारे याद है अब भी ।

वो क्या आता के गोया दौर में जामे शराब आता
वो क्या आता रंगीली रागनी रंगी रबाब<ref>सरोद जैसा संगीत्वादन का एक साज़</ref> आता ।
मुझे रंगीनियों में रंगने वो रंगी सहाब<ref>प्रेमी</ref> आता
लबों की मय पिलाने झूमता मस्ते शबाब आता ।
यहीं खेतों में पानी के किनारे याद है अब भी ।

हवा के बोझ से जब हर क़दम पर लग़ज़िशें<ref>फिसलन, त्रुटियाँ</ref> होती
फ़ज़ा में मुंतशर<ref>फैलना</ref> रंगीं बदन की लरज़िशें<ref>कंपन</ref> होती ।
रबाबे दिल के तारों में मुसलसिल जुम्बिशें<ref>हरकत</ref> होती
ख़िफ़ाए राज़<ref>रहस्य को छिपाना</ref> की पुरलुत्फ़ बाहम कोशिशें<ref>आपस में आनन्द भरी कोशिशें</ref> होती ।
यहीं खेतों में पानी के किनारे याद है अब भी ।

बहे जाते थे बैठे इश्क़ के ज़र्री सफीने<ref>सोने की नाव</ref> में
तमन्नाओं का तूफ़ाँ करवटें लेता था सीने में ।
जो छू लेता था मैं उसको वो नहा जाता पसीने में
मय-ए-दो आतिशा<ref>दो प्रकार की अग्नि रूपी मदिराएँ</ref> के से मज़े आते थे जीने में ।
यहीं खेतों में पानी के किनारे याद है अब भी ।

बला-ए-फ़िक्रे फर्दा<ref>आने वाले कल की चिंता</ref> हमसे कोसों दूर होती थी
सुरूर-ए-सरमदी<ref>कभी समाप्त न होने वाला नशा</ref> से ज़िंदगी मामूर<ref>परिपूर्ण</ref> होती ती ।
हमारी ख़िल्वते मासूम<ref>निष्पाप एकांत</ref> रश्के तूर<ref>पर्वत को ले जाने वाला</ref> होती थी
मलिक<ref>देवता, फ़रिश्ते</ref> झूला झुलाते थे ग़ज़ल खाँ हूर होती थी ।
यहीं खेतों में पानी के किनारे याद है अब भी ।

न अब वो खेत बाक़ी हैं न वो आबे रवाँ<ref>नदी</ref> बाक़ी
मगर उस ऐश-ए-रफ़्ता<ref>बीती हुई विलासिता</ref> का है इक धुँधला निशाँ बाक़ी ।

शब्दार्थ
<references/>