भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कौड़ी-कौड़ी माया / शतदल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शतदल |संग्रह= }} {{KKCatNavgeet}} <poem> कौड़ी-कौड़ी माया जोड़ी …)
 
 
पंक्ति 32: पंक्ति 32:
 
उसका नाच नाच दुनिया में,
 
उसका नाच नाच दुनिया में,
 
जिसने तुझ से डोरी जोड़ी ।।
 
जिसने तुझ से डोरी जोड़ी ।।
</poem
+
</poem>

14:56, 25 मार्च 2011 के समय का अवतरण

कौड़ी-कौड़ी माया जोड़ी ।
बादल देख गगरिया छोड़ी ।।

सागर की चादर तानी थी,
चादर जो पानी-पानी थी ।

चादर ने ही समझाया फिर,
बेमतलब है भागा-दौड़ी ।।

अधरों-अधरों खेल-तमाशे,
पानी आगे पीछे प्यासे ।

साँसों की जंजीर हवा की,
आखिर इक दिन सबने तोड़ी ।।

झूठे-सच्चे सपन दिखाए,
कठपुतली-सा नाच नचाए ।

उम्र मिली थी कितनी थोड़ी-
वह भी रही न साथ निगोड़ी ।।

जितनी भी जिनगानी पाई,
हँसते-रोते खेल-बिताई ।

उसका नाच नाच दुनिया में,
जिसने तुझ से डोरी जोड़ी ।।