भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"डुबकनी ( सानेट )/ ज़िया फ़तेहाबादी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
 +
{{KKGlobal}}
 +
{{KKRachna
 +
|रचनाकार=ज़िया फतेहाबादी
 +
|संग्रह=
 +
}}
 +
{{KKCatNazm}}
 +
<poem>
 
:पस ए पर्दा किसी ने मेरे अरमानों  की महफ़िल को  
 
:पस ए पर्दा किसी ने मेरे अरमानों  की महफ़िल को  
 
:कुछ इस अंदाज़ से देखा कुछ ऐसे तौर से देखा
 
:कुछ इस अंदाज़ से देखा कुछ ऐसे तौर से देखा

17:25, 27 मार्च 2011 का अवतरण

पस ए पर्दा किसी ने मेरे अरमानों की महफ़िल को
कुछ इस अंदाज़ से देखा कुछ ऐसे तौर से देखा
ग़ुबार ए आह से देकर जिला आइना ए दिल को
हर इक सूरत को मैंने ख़ूब देखा गौर से देखा
नज़र आई न वो सूरत मुझे जिसकी तमन्ना थी
बहुत ढूँढा किया गुलशन में वीराने में बस्ती में
मुन्नवर शमअ ए मेहर ओ माह से दिन रात दुनिया थी
मगर चारों तरफ़ था घुप अँधेरा मेरी हस्ती में
दिल ए मजबूर को मजरूह ए उल्फ़त कर दिया किसने
मेरे अहसास की गहराईयों में है चुभन ग़म की
मिटा कर जिस्म मेरी रूह को अपना लिया किसने
जवानी बन गई आमाजगाह सदमात ए पैहम की
हिजाबात ए नज़र का सिलसिला तोड़ और आ भी जा
मुझे इक बार अपना जलवा ए रंगीं दिखा भी जा