भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"झलक रही हैं उन आँखों में शोख़ियाँ कैसी / गुलाब खंडेलवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=पँखुरियाँ गुलाब की / गुल…)
 
 
पंक्ति 16: पंक्ति 16:
 
ये बीच-बीच में आती हैं बस्तियाँ कैसी!
 
ये बीच-बीच में आती हैं बस्तियाँ कैसी!
  
कोई तो छिप के सितारों से देखता है हमें  
+
कोई तो छिपके सितारों से देखता है हमें  
 
खुली हुई हैं अँधेरे में खिड़कियाँ कैसी!  
 
खुली हुई हैं अँधेरे में खिड़कियाँ कैसी!  
  

04:03, 4 जुलाई 2011 के समय का अवतरण


झलक रही हैं उन आँखों में शोख़ियाँ कैसी!
हमारे दिल में तड़पती है बिजलियाँ कैसी!

चिराग़ बुझ न गए हों कहीं मकानों के
हवामें तैरती आती हैं सिसकियाँ कैसी!

जहाँ से दोस्त कई मुँह फिराके लौट गए
ये बीच-बीच में आती हैं बस्तियाँ कैसी!

कोई तो छिपके सितारों से देखता है हमें
खुली हुई हैं अँधेरे में खिड़कियाँ कैसी!

भले ही बाग़ में उनके न खिल सके हैं गुलाब
मिली हैं पर ये निगाहों में शोख़ियाँ कैसी!