भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"क्या दूँ तुम्हें / राजा खुगशाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजा खुगशाल |संग्रह=संवाद के सिलसिले में }} पूस की ठिठु...)
 
 
पंक्ति 2: पंक्ति 2:
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
 
|रचनाकार=राजा खुगशाल
 
|रचनाकार=राजा खुगशाल
|संग्रह=संवाद के सिलसिले में
+
|संग्रह=संवाद के सिलसिले में / राजा खुगशाल
 
}}
 
}}
  

08:51, 7 फ़रवरी 2009 के समय का अवतरण

पूस की ठिठुरती शाम दूँ

कि जेठ की दुपहर


दुनियावी दुख दूँ कि

जीवन की ख़ुशी


वीरान बस्तियों की उदासी

या सुखों की मुस्कान


पुरवा के झोंकों में

झूमती फसल

कि नवान्न की इच्छा में

भटकते दिन

क्या दूँ तुम्हें


जिसका एक पॄष्ठ उलटने का अर्थ

अमरूदों में हेमन्त

और हेमन्त के बाद

शिशिर का आना होगा


कि जिसका अर्थ

रबी के बाद खरीफ की फसल का

कट जाना होगा


यह जीवन

यह पृथ्वी

उतनी ही सुन्दर है

जितनी की तुम !