भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"झुनक स्याम की पैजनियाँ / सूरदास" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूरदास }} झुनक स्याम की पैजनियाँ ।<br> जसुमति-सुत कौ चलन ...)
 
पंक्ति 11: पंक्ति 11:
 
सूरदास जसुमति बलिहारी, सुतहिं खिलावति लै कनियाँ ॥<br><br>
 
सूरदास जसुमति बलिहारी, सुतहिं खिलावति लै कनियाँ ॥<br><br>
  
भावार्थ :-- श्यामसुन्दर की पैंजनी रुनझुन कर रही है । (माता रोहिणी और) मैयायशोदा--दोनों जनी अँगुली पकड़कर अपने पुत्रको चलना सिखला रही है । (कन्हाईके)श्याम रंगके शरीरपर पीला कुर्ता है और मस्तक पर चौकोर टोपी है । जिसका पार (सृष्टिकर्ता) ब्रह्माजी भी नहीं पाते, (आज) उसी (मोहन) को गोपियाँ खेला रही हैं । (मैया कहती है)-`लाल! मैं तुम्हारे रिंगण (घुटनों सरकने) पर बलिहारी हूँ, दूर मत जाओ ! (मेरे) पास ही खेलो!' सूरदासजी कहते हैं कि यशोदाजी अपने पुत्रपर न्योछावर हो रही हैं, वे उन्हें गोदमें लेकर खेला रही हैं ।
+
भावार्थ :-- श्यामसुन्दर की पैंजनी रुनझुन कर रही है । (माता रोहिणी और) मैया यशोदा--दोनों जनी अँगुली पकड़ कर अपने पुत्र को चलना सिखला रही है । (कन्हाई के)श्याम रंग के शरीर पर पीला कुर्ता है और मस्तक पर चौकोर टोपी है । जिसका पार (सृष्टिकर्ता) ब्रह्माजी भी नहीं पाते, (आज) उसी (मोहन) को गोपियाँ खेला रही हैं । (मैया कहती है)-`लाल! मैं तुम्हारे रिंगण (घुटनों सरकने) पर बलिहारी हूँ, दूर मत जाओ ! (मेरे) पास ही खेलो!' सूरदास जी कहते हैं कि यशोदा जी अपने पुत्रपर न्योछावर हो रही हैं, वे उन्हें गोद में लेकर खेला रही हैं ।

20:59, 28 सितम्बर 2007 का अवतरण

झुनक स्याम की पैजनियाँ ।
जसुमति-सुत कौ चलन सिखावति, अँगुरी गहि-गहि दोउ जनियाँ ॥
स्याम बरन पर पीत झँगुलिया, सीस कुलहिया चौतनियाँ ।
जाकौ ब्रह्मा पार न पावत, ताहि खिलावति ग्वालिनियाँ ॥
दूरि न जाहु निकट ही खेलौ, मैं बलिहारी रेंगनियाँ ।
सूरदास जसुमति बलिहारी, सुतहिं खिलावति लै कनियाँ ॥

भावार्थ :-- श्यामसुन्दर की पैंजनी रुनझुन कर रही है । (माता रोहिणी और) मैया यशोदा--दोनों जनी अँगुली पकड़ कर अपने पुत्र को चलना सिखला रही है । (कन्हाई के)श्याम रंग के शरीर पर पीला कुर्ता है और मस्तक पर चौकोर टोपी है । जिसका पार (सृष्टिकर्ता) ब्रह्माजी भी नहीं पाते, (आज) उसी (मोहन) को गोपियाँ खेला रही हैं । (मैया कहती है)-`लाल! मैं तुम्हारे रिंगण (घुटनों सरकने) पर बलिहारी हूँ, दूर मत जाओ ! (मेरे) पास ही खेलो!' सूरदास जी कहते हैं कि यशोदा जी अपने पुत्रपर न्योछावर हो रही हैं, वे उन्हें गोद में लेकर खेला रही हैं ।