"बोलि लेहु हलधर भैया कौं / सूरदास" के अवतरणों में अंतर
Pratishtha (चर्चा | योगदान) (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूरदास }} राग कान्हरौ बोलि लेहु हलधर भैया कौं ।<br> मेरे...) |
Pratishtha (चर्चा | योगदान) |
||
पंक्ति 14: | पंक्ति 14: | ||
सूर स्याम लए जननि खिलावति, हरष सहित मन मोदा ॥<br><br> | सूर स्याम लए जननि खिलावति, हरष सहित मन मोदा ॥<br><br> | ||
− | भावार्थ :-- ( | + | भावार्थ :-- (माता ने मोहन से कहा-) अपने बड़े भाई बलराम को बुला लो । मेरे सामने ही कोई खेल खेलो और अपनी मैया को भी आनन्द दो । श्यामसुन्दर! मैं तुम्हारे नेत्र बंद करूँ, (दूसरे सब) बालक छिप जायँ ।' इससे प्रसन्न होकर आँख मिचौनी खेलने के लिये श्यामसुन्दर ने सब सखाओं को बुलाया । बलराम जी ने पूछा -`आँख बंद कौन करेगा ?' श्यामसुन्दर बोले - `मैया यशोदा (मेरे) नेत्र बंद करेंगी ।' सूरदास जी कहते हैं, प्रसन्नता के साथ श्यामसुन्दर को साथ लेकर माता खेला रही हैं । उनका चित्त आनन्दित हो रहा है । |
19:13, 2 अक्टूबर 2007 के समय का अवतरण
राग कान्हरौ
बोलि लेहु हलधर भैया कौं ।
मेरे आगैं खेल करौ कछु, सुख दीजै मैया कौ ॥
मैं मूँदौ हरि! आँखि तुम्हारी, बालक रहैं लुकाई ।
हरषि स्याम सब सखा बुलाए खेलन आँखि-मुँदाई ॥
हलधर कह्यौ आँखि को मूँदै, हरि कह्यौ मातु जसोदा ।
सूर स्याम लए जननि खिलावति, हरष सहित मन मोदा ॥
भावार्थ :-- (माता ने मोहन से कहा-) अपने बड़े भाई बलराम को बुला लो । मेरे सामने ही कोई खेल खेलो और अपनी मैया को भी आनन्द दो । श्यामसुन्दर! मैं तुम्हारे नेत्र बंद करूँ, (दूसरे सब) बालक छिप जायँ ।' इससे प्रसन्न होकर आँख मिचौनी खेलने के लिये श्यामसुन्दर ने सब सखाओं को बुलाया । बलराम जी ने पूछा -`आँख बंद कौन करेगा ?' श्यामसुन्दर बोले - `मैया यशोदा (मेरे) नेत्र बंद करेंगी ।' सूरदास जी कहते हैं, प्रसन्नता के साथ श्यामसुन्दर को साथ लेकर माता खेला रही हैं । उनका चित्त आनन्दित हो रहा है ।