भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जसुमति कहति कान्ह मेरे प्यारे / सूरदास" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूरदास }} राग केदारौ जसुमति कहति कान्ह मेरे प्यारे , अ...)
 
 
पंक्ति 2: पंक्ति 2:
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
 
|रचनाकार=सूरदास
 
|रचनाकार=सूरदास
}}  
+
}} {{KKCatKavita}}
 
+
{{KKAnthologyKrushn}}
 
राग केदारौ  
 
राग केदारौ  
  

20:17, 18 अप्रैल 2011 के समय का अवतरण

राग केदारौ

जसुमति कहति कान्ह मेरे प्यारे , अपनैं ही आँगन तुम खेलौ ।
बोलि लेहु सब सखा संग के, मेरौ कह्यौ कबहुँ जिनि पेलौ ॥
ब्रज-बनिता सब चोर कहति तोहिं, लाजनि सकचि जात मुख मेरौ ।
आजु मोहि बलराम कहत हे, झूठहिं नाम धरति हैं तेरौ ॥
जब मोहि रिस लागति तब त्रासति, बाँधति मारति जैसैं चेरौ ।
सूर हँसति ग्वालिनि दै तारी, चोर नाम कैसैहुँ सुत फेरौ ॥

भावार्थ :-- सूरदास जी कहते हैं - (समझाते हुए) यशोदा जी कह रही हैं,`मेरे प्यारे कन्हाई ! तुम अपने ही आँगन में खेलो । अपने साथ के सब सखाओं को बुला लो, मेरा कहना कभी टाला मत करो । व्रज की सब स्त्रियाँ तुम्हें चोर कहती हैं, इससे मेरा मुख लज्झा से संकुचित हो जाता है । परंतु आज मुझ से बलराम कहते थे कि वे सब तुम्हें झूठ-मूठ बदनाम करती हैं । जब मुझे क्रोध आता है, तब मैं तुम्हें दास के समान डाँटती हूँ, बाँधती हूँ और मार भी देती हूँ । गोपियाँ ताली बजाकर (चिढ़ाकर) हँसती हैं, अतः पुत्र ! यह चोर नाम तो किसी प्रकार बदल (ही) डालो ।'