भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"प्रयाण-गीत / सोहनलाल द्विवेदी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सोहनलाल द्विवेदी }} न हाथ एक शस्त्र हो न साथ एक अस्त्र ...)
 
पंक्ति 10: पंक्ति 10:
  
 
रहे समक्ष हिम शिखर, तुम्हारा पर्ण उठे निखर <br>
 
रहे समक्ष हिम शिखर, तुम्हारा पर्ण उठे निखर <br>
भले ही जाय तम बिखर,<br>
+
भले ही जाय तन बिखर,<br>
 
रुको नहीं, झुको नहीं, बढे चलो बढे चलो ।
 
रुको नहीं, झुको नहीं, बढे चलो बढे चलो ।
  

19:24, 22 अक्टूबर 2007 का अवतरण

न हाथ एक शस्त्र हो न साथ एक अस्त्र हो
न अन्न नीर वस्त्र हो,
हटो नहीं, डटो वहीं, बढे चलो बढे चलो ।


रहे समक्ष हिम शिखर, तुम्हारा पर्ण उठे निखर
भले ही जाय तन बिखर,
रुको नहीं, झुको नहीं, बढे चलो बढे चलो ।


घटा घिरी अटूट हो अधर में कालकुट हो
वही अमृत का घूंट हो
जिये चलो मरे चलो, बढे चलो बढे चलो ।


गगन उगलता आग हो, छिड़ा मरण का राग हो,
लहू का अपने फ़ाग हो
अड़ो वहीं, गड़ो वहीं, बढे चलो बढे चलो ।


चलो नई मिसाल हो, जलो नई मशाल हो,
पढो नया कमाल हो
रुको नहीं, झुको नहीं, बढे चलो बढे चलो ।


अशेष रक्त तोल दो, स्वतंत्रता का मोल दो,
कडी युगों की खोल दो,
डरो नहीं, मरो वहीं, बढे चलो बढे चलो ।।