भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"नन्हें का ख़त / गुलाब सिंह" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
छो (Dkspoet moved page नन्हे का ख़त / गुलाब सिंह to नन्हें का ख़त / गुलाब सिंह) |
|
(कोई अंतर नहीं)
|
12:01, 6 जनवरी 2014 का अवतरण
भूले बिसरे लिखते
सिलसिले तमाम
नन्हें का ख़त
बड़के भइया के नाम।
इस चिट्ठी को, जैसे-
तार बाँचना
बहना की पालकी ओहार बाँचना,
बापू की पकी हुई मूछों का काँपना
अम्मा की आँखों की-
हार बाँचना,
सुबह-शाम की लीकों
लिपटे भीतर-बाहर
हारे-मनमारे-से
सेहन दालान।
बौराईं आँगन के-
आम की टहनियाँ
चढ़ते फागुन के दिन चार बाँचना,
गुमसुम बैठीं भाभी
टेक कर कुहनियाँ
कंधों पर उतरा अँधियार बाँचना,
देखो जी!
यह खत भी अनदेखा मत करना
घर भर का राम-राम
गाँव का सलाम।