भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"मेरे गीत बड़े हरियाले / नरेन्द्र शर्मा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेन्द्र शर्मा }} मेरे गीत बडे हरियाले, मैने अपने गीत, ...) |
छो (मेरे गीत बडे हरियाले / नरेन्द्र शर्मा का नाम बदलकर मेरे गीत बड़े हरियाले / नरेन्द्र शर्मा कर दिया ग) |
(कोई अंतर नहीं)
|
12:31, 8 दिसम्बर 2009 का अवतरण
मेरे गीत बडे हरियाले,
मैने अपने गीत,
सघन वन अन्तराल से
खोज निकाले
मैँने इन्हे जलधि मे खोजा,
जहाँ द्रवित होता फिरोज़ा
मन का मधु वितरित करने को,
गीत बने मरकत के प्याले !
कनक-वेनु, नभ नील रागिनी,
बनी रही वंशी सुहागिनी
सात रंध्र की सीढ़ी पर चढ़,
गीत बने हारिल मतवाले !
देवदारु की हरित-शिखर पर
अन्तिम नीड़ बनायेँगे स्वर,
शुभ्र हिमालय की छाया मेँ,
लय हो जायेँगे, लय वाले !