भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"प्रार्थना / अर्चना कुमारी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 6: पंक्ति 6:
 
}}
 
}}
 
{{KKCatKavita}}
 
{{KKCatKavita}}
{{KKCatMahilaRachnakaar}}
 
 
<poem>पिघल जाती है बर्फ
 
<poem>पिघल जाती है बर्फ
 
हृदय के वेदनाओं की
 
हृदय के वेदनाओं की

18:31, 26 अगस्त 2017 के समय का अवतरण

पिघल जाती है बर्फ
हृदय के वेदनाओं की

संवेग का आवेग
मौन होकर रोकता उद्वेग

स्मित की पूर्णिमा में
ओस वाली निशि
हरी दूर्वा पर मिलती है
विभा की आगोश में

दुआओं का अभय वरदान लेकर
भय के विस्फारित नयन को
साधती हूँ.....
बाँधती हूँ मन के बाँध
नेह की मृदुल मृत्तिका से

यात्रा प्रिय हूँ
गन्तव्य एक पड़ाव भर
पाँव के तलवों में चक्र नहीं
गति में स्थिर रहना,
और स्थिरता में गतिमान,
स्वभाव है सहज.........

हथेलियां खुली
अब बन्द कर रही हूँ
रेत से रिक्त होकर
सिक्त हो गया है तुमसे....

भिज्ञ हूँ ऊष्मा की भिन्नता से
मरु से....
ताप से....
शेष नहीं प्रलाप कोई
विलाप कोई
विदग्ध काल पर दोषारोपण
स्वयं की पीड़ा का आरोहण

समय की सीपियों में
बीती हुई स्मृतियाँ
गुलाबी मोतियों की लड़ी
मन स्फटिक
प्रेम-अरुणिमा से प्रभासित

आशीष सारे टाँक रही
लाल चुनर पर
रंग की तरह पहन लिया
मौन में अनुनादित प्रार्थना को !!!