भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"संवाद की कविता / अर्चना कुमारी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 7: पंक्ति 7:
 
{{KKCatKavita}}
 
{{KKCatKavita}}
 
<poem>
 
<poem>
आत्मचिंतन.....
+
आत्मचिंतन
 
लेकर आता है झंझावात
 
लेकर आता है झंझावात
 
अपराधबोध,अफसोस
 
अपराधबोध,अफसोस
घृणा,क्रोध,द्वेष,ईर्ष्या
+
घृणा, क्रोध, द्वेष, ईर्ष्या
करुणा,क्षमा.......
+
करुणा, क्षमा
 
निःशब्द अन्तस दर्पण बन जाता है
 
निःशब्द अन्तस दर्पण बन जाता है
 
स्पष्ट दिखाता है  
 
स्पष्ट दिखाता है  
 
हूबहू प्रतिबिम्ब अपना
 
हूबहू प्रतिबिम्ब अपना
  
मैं चुप हूँ.....
+
मैं चुप हूँ
 
अनुत्तरित प्रश्नों के रेतीले ढेर से
 
अनुत्तरित प्रश्नों के रेतीले ढेर से
 
ढूँढ लाती हूँ उत्तर कोई
 
ढूँढ लाती हूँ उत्तर कोई
पंक्ति 41: पंक्ति 41:
 
कि जानती हूँ चुप होना नहीं होता कभी-कभी बेबसी/घृणा/नफरत का द्योतक
 
कि जानती हूँ चुप होना नहीं होता कभी-कभी बेबसी/घृणा/नफरत का द्योतक
 
स्वीकार्यता में नहीं होता कभी-कभी
 
स्वीकार्यता में नहीं होता कभी-कभी
कोई भी शोर...
+
कोई भी शोर
  
 
गणितीय प्रमेय नहीं होते प्रेम में
 
गणितीय प्रमेय नहीं होते प्रेम में
पंक्ति 56: पंक्ति 56:
 
तो जटिल होगी संधियाँ प्रेम की
 
तो जटिल होगी संधियाँ प्रेम की
 
शीत युद्ध से पूर्व ही ढूँढ ली मैंने
 
शीत युद्ध से पूर्व ही ढूँढ ली मैंने
कविता संवादों की.....
+
कविता संवादों की
 
तुम मुस्कुराकर थपथपाना पीठ
 
तुम मुस्कुराकर थपथपाना पीठ
आश्वस्ति की ऊष्ण हथेली से.....!!!</poem>
+
आश्वस्ति की ऊष्ण हथेली से! </poem>

14:16, 11 दिसम्बर 2017 के समय का अवतरण

आत्मचिंतन
लेकर आता है झंझावात
अपराधबोध,अफसोस
घृणा, क्रोध, द्वेष, ईर्ष्या
करुणा, क्षमा
निःशब्द अन्तस दर्पण बन जाता है
स्पष्ट दिखाता है
हूबहू प्रतिबिम्ब अपना

मैं चुप हूँ
अनुत्तरित प्रश्नों के रेतीले ढेर से
ढूँढ लाती हूँ उत्तर कोई
देख पाती हूँ
भीतर जमा मवाद
महसूसती हूँ अवसाद
युद्धरत मनसा से
कर्मणा सामान्य रहना
और वाचन में मधुर होना
नित एक अध्याय की तरह
पढा जाना स्वयं को स्वयं ही
पाठोपरान्त सीख देता है
कि हम देख पाते हैं कमियाँ भी अपनी

प्रायः अपनी चुप्पियों में
तौलते हुए स्वयं को
तुम्हारी खामोशियाँ चमकती हैं
प्यास की धूप में नदी की तरह
कदम-दर-कदम बढते हुए पानी की तरफ
भयभीत हो जाती हूँ
मौन के पर्यायवाची के हाहाधार से
झटकती हूँ सर अपना
और सौंपती हूँ खुद को तुम्हें
कि जानती हूँ चुप होना नहीं होता कभी-कभी बेबसी/घृणा/नफरत का द्योतक
स्वीकार्यता में नहीं होता कभी-कभी
कोई भी शोर

गणितीय प्रमेय नहीं होते प्रेम में
नहीं होता कोई समीकरण
नजदीकियों के दर पर
आहट देती दूरियों की दस्तक में
अनकहे/अनसुने के भावानुवाद से
तुम्हारे अंक का सुख पाकर
हो जाती हूँ बीर-बहूटी वधू

सुनो मीत !
स्वतः संवाद
स्वगत हो जाए यदि
तो जटिल होगी संधियाँ प्रेम की
शीत युद्ध से पूर्व ही ढूँढ ली मैंने
कविता संवादों की
तुम मुस्कुराकर थपथपाना पीठ
आश्वस्ति की ऊष्ण हथेली से!